ED की पूछताछ में प्रेम प्रकाश ने खोले कई राज

210

रांची : झारखंड में चर्चित पावर ब्रोकर प्रेम प्रकाश से 3 अगस्त को रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में पूछताछ हुई. ईडी के सहायक निदेशक देवव्रत झा के नेतृत्व में टीम जेल पहुंची थी. जेल में जमीन घोटाले में उसकी भूमिका को लेकर सवाल पूछे गए. ईडी अधिकारियों ने चेशायर होम रोड की डील में प्रेम की भूमिका पर सवाल पूछे. ईडी के अधिकारियों ने विष्णु अग्रवाल के साथ संबंधों की भी जानकारी ली। प्रेम ने पूछताछ में जमीन घोटाले से जुड़े कुछ तथ्य बताए हैं, हालांकि ईडी ने अभी इसका खुलासा नहीं किया है. जेल में तकरीबन 3 घंटे ईडी की टीम ने प्रेम से पूछताछ की.न्यूक्लियस मॉल के संचालक विष्णु अग्रवाल से 3 अगस्त को पूछताछ नहीं हो पायी. ईडी की टीम देरशाम विष्णु अग्रवाल को जेल से लेकर ईडी के रांची जोनल आफिस पहुंची. विष्णु अग्रवाल से शुक्रवार से विस्तृत पूछताछ होगी. रांची में चेशायर होम, पुगडू और सिरमटोली की सेना जमीन खरीद में विष्णु अग्रवाल की भूमिका संदिग्ध है. प्रेम प्रकाश से ईडी की टीम शुक्रवार को यानी की आज भी जेल में पूछताछ करेगी. ईडी के द्वारा जेल में बंद फर्जी कागजात बनाने के मास्टरमाइंड अफसर अली, कोलकाता के कारोबारी अमित अग्रवाल, करमटोली सेना जमीन के फर्जी मालिक प्रदीप बागची के विषय में भी ईडी पूछताछ करेगी.

 

ये भी पढ़ें :  एमजेएन मेडिकल कॉलेज के एमएसवीपी लगा अनियमितता का आरोप