रांची : राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू झारखंड के तीन दिवसीय प्रवास की शुरुआत देवघर से कर रहीं है. राष्ट्रपति के आगमन को लेकर राज्य सरकार और प्रशासन पूरी तैयारी में लगा हुआ है. आला अधिकारी देवघर में राष्ट्रपति के प्रस्तावित दो घंटा 25 मिनट के एक-एक मिनट की समीक्षा कर रहे हैं . राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू 24 मई को पहले द्वादश ज्योतिर्लिंग में बाबा बैद्यनाथ की पूजा करेंगी . वहीं, सुरक्षा की दृष्टिकोण से 24 मई को वैद्यनाथ मंदिर में सुबह 6 बजे से 10.30 बजे तक आम श्रद्धालुओं के पूजन व दर्शन पर रोक रहेगी. बता दे कि भारत की यह चौथी राष्ट्रपति हैं जो बाबा के दरबार में हाजिरी लगाने आ रही हैं. राष्ट्रपति के आगमन को लेकर देवघर में एक अलग की खुशी हैं . लोगों को इस बात की विशेष खुशी है कि कल जो उनकी राज्यपाल थी. आज वह देश के सर्वोच्च पद पर आसीन होकर तीर्थनगरी देवघर आ रही हैं. इस बार तीन दिवसीय कार्यक्रम में वह झारखंड आ रही हैं. जिसकी शुरूआत बाबा बैद्यनाथ की धरा से होगी. सबसे पहले वह बाबा बैद्यनाथ को नमन करेंगी. उनकी चौखट पर जाकर हाजिरी लगाएंगी. उसके बाद हवाई मार्ग से रांची के लिए रवाना हो होंगी. राष्ट्रपति के आगमन पर चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मियों को पूर्वाह्न पांच बजे से उनके प्रस्थान करने के दो घंटे बाद तक अपने कर्तव्य स्थल पर पूरी तरह मुस्तैद रहने का निर्देश दिया गया है.
बाबा मंदिर तक अलग-अलग टीमों को किया जाएगा तैनात :
एयरपोर्ट से लेकर परिसदन व बाबा मंदिर तक अलग-अलग टीमों को तैनात किया जाएगा..राष्ट्रपति के कारकेड में भी स्वास्थ्य टीम साथ-साथ चलेगी. एयरपोर्ट पर एक चिकित्सक सहित दो एएनएम सहित स्वास्थ्य कर्मियों को एंबुलेंस के साथ तैनात किया जाएगा. वहीं कारकेड में दो चिकित्सक की टीम में स्वास्थ्य कर्मियों के साथ एंबुलेंस भी साथ चलेगी. जबकि बाबा मंदिर स्थित स्वास्थ्य उप केंद्र में एक चिकित्सक, दो एएनएम सहित स्वास्थ्य कर्मी व एक इको एंबुलेंस मौजूद रहेगा. राष्ट्रपति को भोजन, पेय पदार्थ की जांच के लिए तीन अलग-अलग टीम बनाई है. जिसमें से एक एयरपोर्ट, दूसरा परिसदन व तीसरा बाबा मंदिर में तैनात किया जाएगा. टीमों में चिकित्सक के साथ खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी, ANM व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को तैनात किया जाएगा..वहीं परिसदन में चिकित्सक व पारा मेडिकल कर्मी एंबुलेंस के साथ मुस्तैद रहेंगे..इसके साथ-साथ तीन सेफ हास्पिटल व पांच सेफ हाउस बनाया गया है. इन सभी जगहों पर चिकित्सक सहित फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन, एएनएम सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के साथ-साथ प्रत्येक सेफ हास्पिटल व हाउस में एंबुलेंस को तैनात किया गया है. प्रतिनियुक्त चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों को. निर्धारित समय पर अपने कर्तव्य स्थल पर मुस्तैद रहने का निर्देश दिया है. साथ ही लापरवाही बरतने पर विभागीय कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है.
बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से राजभवन के बीच किया गया मॉक ड्रिल :
इधर, आज राष्ट्रपति के रांची आगमन को लेकर भगवान बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से राजभवन के बीच मॉक ड्रिल किया गया. इस मौके पर एसपी ट्रैफिक, ट्रैफिक डीएसपी समेत पुलिस विभाग के वरीय पदाधिकारी मॉक ड्रिल में शामिल हुए. इस दौरान एयरपोर्ट से राजभवन के बीच ट्रैफिक को रोक कर रखा गया. इस दौरान सेना के 10 बुलेट बाइक की टीम भी मॉक ड्रिल में शामिल थे. इधर, रांची के धुर्वा में झारखंड हाईकोर्ट के नवनिर्मित भवन के उद्घाटन समारोह लेकर सभी तैयारी अंतिम चरण में है. जिसका उद्घाटन 24 मई बुधवार को शाम 5 बजे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा किया जाएगा. वहीं, समारोह को लेकर रांची डीसी राहुल कुमार सिन्हा एवं एसएसपी किशोर कौशल ने न्यू बिल्डिंग हाईकोर्ट में कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया. वहीं, राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर IIIT के लिए ड्राई रन 3:00 बजे राजभवन से शुरू होगा. इसके बाद न्यू बिल्डिंग हाई कोर्ट में स्टेज रिहर्सल शाम 5:00 बजे से शुरू होगा.
ये भी पढ़ें : राष्ट्रपति आगमन : रांची की यातायात व्यवस्था यह होगी