राष्ट्रपति का झारखंड से दिल का रिश्ता, हमारे लिए गौरव कि बात : झामुमो

189

रांची :  राष्ट्रपति  द्रौपदी मुर्मू का झारखंड आगमन पर झामुमो ने जोरदार स्वागत किया है. पार्टी के महासचिव सुप्रीयो भट्टचार्य ने कहा कि राष्ट्रपति का झारखंड से दिल से रिश्ता रहा है, राज्य के लोगों के साथ उनका पारिवारिक संबंध है, इसलिए वे किसी कि मौसी, तो किसी कि बुआ, तो बच्चों की दादी और नानी का रिश्ता है, जो राज्यवासियों के लिए गौरव की बात है. झामुमो प्रवक्ता ने कहा कि वे 6 साल से भी अधिक राज्यपाल के रूप में रही, इस दौरान उन्होंने कई ऐतिहासिक फैसले लिए, जो राज्य के आदिवासी और मूलवासी के लिए मिल का पत्थर साबित हुआ है. झामुमो नेता ने कहा कि सीएनटी एस पी टी एक्ट में संशोधन करने के रघुवर सरकार के प्रस्ताव को रोक दिया था. झामुमो नेता ने राज्यपाल के तौर पर किए गए कार्यों कि प्रशंसा करते कहा कि उनका कालखंड किसी अन्य राज्यपाल से अधिक उल्लेखनीय और गौरवशाली रहा है.

 

ये भी पढ़ें : ये हवा किसी की नहीं