प्रधानमंत्री ने धनबाद हादसे पर जताया शोक

मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये के मुआवजा देने की घोषणा

94

रांची : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने धनबाद शहर के आशीर्वाद अपार्टमेंट में लगी आग की घटना में मृतकों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है। प्रधानमंत्री ने प्रत्येक मृतक के परिजन को पीएमएनआरएफ की ओर से दो लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये सहायता राशि देने की घोषणा की।

इस बाबत प्रधानमंत्री कार्यालय ने मंगलवार देर रात 11:30 बजे ट्वीट किया है- ”प्रधानमंत्री ने कहा है कि धनबाद में आग लगने से कई लोगों की मौत की सूचना मिली, जिससे मुझे गहरा दुख हुआ है। मेरी संवेदना पीड़ित परिवार के साथ है। मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

पीएम नरेंद्र मोदी ने मुआवजे का भी ऐलान किया। उन्होंने कहा कि धनबाद अग्निकांड में प्रत्येक मृतक के परिजन को पीएमएनआरएफ की ओर से दो लाख रुपये दिये जाएंगे जबकि घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता दी जाएगी।

उल्लेखनीय है कि धनबाद बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के जोड़ाफाटक रोड स्थित आशीर्वाद टावर के द्वितीय तल पर मंगलवार शाम भीषण आग लग गई। हादसे में 14 लोगों की झुलसकर मौत हो गई, जबकि 18 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को पाटलिपुत्र नर्सिंग होम और एसएनएमसीएच में भर्ती कराया गया है। मृतकों में दस महिलाएं, तीन बच्चे और एक पुरुष शामिल हैं।

 

यह भी पढ़ें – झारखंड हाई कोर्ट ने धनबाद अग्निकांड का लिया स्वतः संज्ञान