रांची : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को लाइट हाउस प्रोजेक्ट का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री 10 लोगों को चाबी सौंप कर इसका सांकेतिक उद्घाटन करेंगे। नगर विकास विभाग ने ऐसे 10 लाभुकों को फोन कर बुलाया गया। इस परियोजना के तहत धुर्वा, रांची में आर्थिक रूप से कमजोर आय वर्ग के लाभुकों के लिए 1008 फ्लैट का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है, जिसका लोकार्पण किया जायेगा। इस दौरान रांची नगर निगम एवं निर्माणकर्ता एजेंसी को लाभुकों को गृह प्रवेश के साथ ही 24 घंटे जलापूर्ति व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। परियोजना अंतर्गत लाभुकों के बिजली कनेक्शन एवं मीटर अधिष्ठापन की प्रक्रिया तेज करने का निदेश दिया। परियोजना के लाभुकों के साथ बैठक कर रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन का गठन भी किया जा रहा एवं लाभुकों को परियोजना के रखरखाव एवं संधारण के लिए प्रशिक्षण एवं हैण्ड होल्डिंग भी दिया जायेगा।
ये भी पढ़ें : केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी आज झारखंड के खूंटी में तीन सड़कों का करेंगे ऑनलाइन शिलान्यास