G20 बैठक : चुनावी कटुता भूल, एक दूसरे संग हंसते दिखे राजनेता

एक दूसरे से गर्मजोशी से मिले नेता

121

दिल्ली: इंडोनेशिया के बाद भारत को G-20 की अध्यक्षता की जिम्मेदारी मिली है। कहीं न कहीं ये पूरे भारत के लिए ऐतिहासिक छण होने वाले है। जहां पर लगभग दुनिया की 20 प्रमुख अर्थव्यवस्था हिस्सा लेगी। इसको लेकर केंद्र सरकार भी जबरदस्त तैयारियां कर रही है। इन्हीं सब तैयारियों को मद्देनजर रखते हुए G20 अध्यक्षता से संबंधित पहलुओं पर चर्चा करने के लिए 5 दिसंबर को सर्वदलीय बैठक आयोजित की गई थी। बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की और इसमें विभिन्न मुख्यमंत्रियों और राजनीतिक नेताओं ने भाग लिया।

इसे भी पढ़ेः दिल्ली एमसीडी चुनाव : जनता के फैसले का होगा दूरगामी असर

चुनावी कटुता को भूले नेता
बैठक के बाद पीएम मोदी ने एक-एक करके विपक्ष के नेताओं से मुलाकात भी की। इस मुलाकात के दौरान एक अलग ही नजारा देखने को मिला। जहां पर सभी दलों के नेता चुनावी कटुता और टूटती भाषागत मर्यादा को भूलकर एक दूसरे से हंसी और प्यार से मिलते नजर आए।

खड़गे और मोदी भी मिले
पीएम मोदी ने एक-एक कर राजनीतिक दलों के प्रमुख नेताओं से भी मिले। इनमें कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे से लेकर आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल तक शामिल रहे। कार्यक्रम की जो तस्वीरें अब तक सामने आई हैं, उनमें पीएम मोदी के साथ इन नेताओं के हल्के-फुल्के पल साझा करते दिखाई दिए हैं।

केजरीवाल और पीएम मोदी भी मिले
गुजरात चुनाव में भाजपा के लिए चुनौती पेश करने वाले आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने हाथ जोड़कर पीएम मोदी का अभिवादन किया। उनके साथ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी मौजूद रहीं।

200 से ज्यादा स्थानों पर होगी बैठक
गौरतलब है कि भारत ने इसी सप्ताह एक दिसंबर को आधिकारिक रूप से जी-20 की अध्यक्षता को संभाला है। उम्मीद है कि नई दिल्ली इस महीने की शुरुआत में हैदराबाद सहित देशभर में 200 से ज्यादा स्थानों में तैयारियों को लेकर बैठकों की मेजबानी करेगा। अगला जी-20 नेताओं का शिखर सम्मेलन 9 और 10 सितंबर 2023 को नई दिल्ली में आयोजित होने वाला है।

जी-20 में शामिल हैं ये देश
जी-20 दुनिया की बीस प्रमुख विकसित और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं का एक अंतर सरकारी संगठन है। इसमें अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, ब्रिटेन, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, तुर्की, अमेरिका और यूरोपीय संघ शामिल हैं।