नासिक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने निकाला डेढ़ किलोमीटर लंबा भव्य रोड शो
- नासिक के तपोवन मैदान में 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन किया
मुंबई : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती पर नासिक के तपोवन मैदान में 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन किया। इस मौके पर डेढ़ किलोमीटर लंबा भव्य रोड शो निकाला गया। इस दौरान पूरा इलाका ‘जय श्री राम’ के नारों से गूंज उठा। पीएम मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले कालाराम मंदिर में पूजा पाठ करके विशेष अनुष्ठान शुरू किया। नासिक पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी का भव्य स्वागत मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस और उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने किया। स्वामी विवेकानंद की जयंती पर उन्होंने नासिक के तपोवन मैदान में 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय यूथ महोत्सव में सभी मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाने का आह्वान किया। उन्होंने महाराष्ट्र को वीरभूमि और तपोभूमि बताते हुए युवाओं से नशे की लत से दूर रहने के लिए कहा। कालाराम मंदिर में पूजा पाठ करके शुरू किये गए विशेष अनुष्ठान के बाद प्रधानमंत्री ने लोगों से प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर श्रमदान करने को कहा।
ये भी पढ़ें : रांची में साइबर ठगी के 2 आरोपित गिरफ्तार, कई सामान बरामद
इस मौके पर करीब डेढ़ किलोमीटर लंबा भव्य रोड शो निकाला गया। इस दौरान पूरा इलाका ‘जय श्री राम’ के नारों से गूंज उठा। प्रधानमंत्री मोदी के साथ मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर मौजूद रहे। इस मौके पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हमें नासिक की पवित्र भूमि में राष्ट्रीय युवा महोत्सव आयोजित करने का अवसर दिया। मैं इसके लिए उन्हें धन्यवाद देता हूं। प्रधानमंत्री नासिक की पवित्र भूमि पर आये हैं और यह अयोध्या में भगवान राम के मंदिर निर्माण का शुभ संकेत है। सीएम शिंदे ने कहा कि शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे का सपना था कि अयोध्या में राम मंदिर बनाया जाए, जिसे प्रधानमंत्री मोदी ने पूरा किया। मोदी है तो मुमकिन है। किसी की हिम्मत नहीं है कि हमारे देश को बुरी नजर से देख सके। प्रधानमंत्री मोदी की वजह से भारत का डंका दुनिया भर में गूंज रहा है।