हैट, टी-शर्ट और ट्राउजर में बदले-बदले नजर आए पीएम मोदी, हाथियों को गन्ना भी खिलाया
प्रोजेक्ट टाइगर के 50 साल पूरे होने पर पीएम ने जारी किए आंकड़े
बेंगलुरु : कर्नाटक में मई महीने में चुनाव है। चुनाव से पहले सभी दलों द्वारा पूरे जोर-शोर से प्रचार अभियान चलाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज इसी क्रम में कर्नाटक के मौसूर पहुंचे। हालांकि कारण राजनीतिक नहीं था। प्रधानमंत्री यहां टाइगर प्रोजेक्ट के 50 वर्ष पूरे होने पर स्मरणोत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन किया और साथ ही परियोजना के 50 वर्ष पूरे होने पर प्रकाशन अमृत काल का विजन फॉर टाइगर कंजर्वेशन और स्मारक सिक्का भी जारी किया।
ये भी पढ़ें : झारखंड में हाथियों का आतंक, एक व्यक्ति को फिर कुचला
Project Tiger leads the way in protection and conservation of the big cats. https://t.co/53B9nwsNkt
— Narendra Modi (@narendramodi) April 9, 2023
इस दौरान उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी एक बेहत महत्वपूर्ण पड़ाव के साक्षी बन रहे हैं, प्रोजेक्ट टाइगर को 50 वर्ष हो गए हैं। भारत ने न सिर्फ टाइगर को बचाया है बल्कि उसे फलने फूलने का एक बेहतरीन ईको सिस्टम दिया है। दशकों पहले भारत से चीता विलुप्त हो गए थे, हम शानदार चितों को नामीबिया और दक्षिण अफ्रिका से भारत लेकर आए। कुछ दिन पहलेही कूनो नेशनल पार्क में 4 सुंदर शावकों ने जन्म लिया है।
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांदीपुर टाइगर रिजर्व, चामराजनगर और थेप्पाकडु हाथी शिविर का दौरा किया। pic.twitter.com/1vslbCVMvA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 9, 2023
उन्होंने ऑस्कर विेजेता एलीफेंट व्हिस्परर्स डॉक्यूमेंट्री के बारे में बात करते हुए कहा कि जिस एलीफेंट व्हिस्परर्स डॉक्यूमेंट्री को ऑस्कर मिला है वह भी नेचर और क्रिएचर के बीच के अद्भुत संबंधों की हमारी विरासत को दर्शाती है। मेरा आग्रह है कि आप हमारे आदिवासी समाज के जीवन और परंपरा से अपने देश और समाज के लिए कुछ न कुछ लेकर जाएं।
हाथी को गन्ना खिलाते हुए पीएम मोदी
आपको बताते चलें कि आज पीएम मोदी का लुक एक दम से बदला हुआ था। उन्होंने अपनी यात्रा के दौरान ‘हैट, टी-शर्ट और ट्राउजर में दिखे । पहले वे बांदीपुर टाइगर रिजर्व पहुंचे और खुली जीप में 20 किमी की जंगल सफारी पर गए। इसके बाद वे कर्नाटक की सीमा से लगे मुदुमलई नेशनल पार्क गए और थेप्पाकडु एलिफेंट कैंप का भी दौरा किया। यहां उन्होंने एक हाथी को गन्ना खिलाया और उसे सहलाया।
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक के बांदीपुर टाइगर रिजर्व पहुंचे। pic.twitter.com/v24xiGbYIw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 9, 2023