बोकारो के मिशनरी स्कूल में ‘जय श्री राम’ नारे लगाने पर प्रिंसिपल ने 10वीं कक्षा को 2 दिन के लिए किया सस्पेंड
झारखंड के बोकारो से एक हैरान करने वाला ममाला सामने आया है।
बोकारो : झारखंड के बोकारो से एक हैरान करने वाला ममाला सामने आया है। दरअसल, बोकारो जिला स्थित गोमिया में चल रहे एक मिशनरी स्कूल में ‘जय श्रीराम’ बोलने पर प्रिंसिपल ने दसवीं क्लास के सभी स्टूडेंट्स को दो दिन के लिए सस्पेंड कर दिया है। साथ ही इनकी डायरी में शिकायत लिखकर पैरेंट्स को मंगलवार को स्कूल बुलाया गया था। वहीं इस घटना की सूचना मिलने पर विश्व हिंदू परिषद के धनबाद विभाग के मंत्री विनय कुमार ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिख जांच कर कार्रवाई की मांग की है। विनय ने कहा कि लोयला इंग्लिश स्कूल में पांच अप्रैल को दसवीं की कक्षा चल रही थी, इसी दौरान किसी बच्चे ने जय श्रीराम बोल दिया। इसके बाद शिक्षक ने सजा के तौर पर सभी छात्रों को अगले चार पीरियड के लिए सस्पेंड कर कक्षा से बाहर कर दिया। वहीं इसके साथ ही छह अप्रैल तक के लिए पूरी क्लास को सस्पेंड भी कर दिया।
ये भी पढ़ें – चंदन चतुर्वेदी समेत 7 हिंदूवादी नेताओं की गिरफ्तारी को लेकर कोर्ट में हंगामा
स्कूल के प्रिंसिपल ने कहा –
वहीं स्कूल की प्रिंसिपल अलिशा मंजुनी ने कहा कि छात्रों को स्कूल में अनुशासनहीनता व शिक्षक का आदेश नहीं मानने पर एक दिन के लिए सस्पेंड किया गया था। सारे बच्चों को सस्पेंड नहीं किया गया था। वहीं इससे पहले ऐसा ही केस मध्य प्रदेश के सागर स्थित सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल में हुआ था। दरअसल, यहां स्कूल में 10वीं के स्टूडेंट्स ने लंच ब्रेक के दौरान ‘जय श्रीराम’ के नारे लगा दिए थे। वहीं मामला संज्ञान में आने के बाद स्कूल मैनेजमेंट ने स्टूडेंट्स को सस्पेंड कर दिया था। इतना ही नहीं, उनसे माफीनामा तक लिखवा लिया गया था। वहीं जब मामला राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पास पहुंचा तो एक्शन लेते हुए कलेक्टर ने स्कूल को नोटिस जारी कर दिया। इस मामले से हड़कंप मचा हुआ था।