Priyanka Chaturvedi ने BJP पर साधा निशाना

झारखंड की सबसे बड़ी रैली होगी : महुआ माझी

87

रांची : विपक्षी गठबंधन इंडिया के शीर्ष नेता रविवार को रांची के प्रभात तारा मैदान में एक मंच पर जुट रहे है। मौका है उलगुलान न्याय महारैली का, जिसका आयोजन झामुमो ने किया है। यहां बड़े पंडाल और तीन मंच बनाए गए हैं। रैली की तैयारी को लेकर शनिवार शाम मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन और गठबंधन के कई नेताओं ने सभा स्थल का जायजा लिया। बता दे कि इसमें इंडिया गठबंधन के देशभर के नेताओं का जुटान हो रहा. इंडिया गठबंधन उलगुलान न्याय महारैली से झारखंड में चुनावी शंखनाद करेगा. वही उलगुलान न्याय महारैली मेें शामिल होने के लिए लोगों का रांची पहुंचना शुरू हो गया है. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राज्य के विभिन्न जिलों से लोग पहुंचेंगे.

 

ये भी पढ़ें : I.N.D.I.A. Alliance Rally : उलगुलान रैली में भाग लेने के लिए नेताओं का आना हो गया शुरू

गठबंधन में शामिल नेताओं ने महारैली में पांच लाख लोगों के शामिल होने का दावा किया गया है. वही राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने कहा कि उलगुलान न्याय महारैली अबतक की झारखंड की सबसे बड़ी रैली होने वाली है। उन्होंने कहा कि लोगों का हुजुम खुद पर खुद आ रहा है। लोग हेमंत सोरेन के जेल जाने से दुखी हैं. उन्होंने कहा कि पूरे देश के विपक्ष के प्रमुख नेता आज रांची में उलगुलान रैली में भाग लेंगे। रांची में हो रहे उलगुलान रैली में भाग लेने विपक्ष के नेताओं का आना शुरू हो गया है. उद्धव ठाकरे गुट की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने रांची एयरपोर्ट में पहुंचने पर बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंंने कहा कि सरकार विपक्ष के नेताओं को चुप कराना चाहती है. वो विपक्ष को सही तरीके से काम करना नहीं देना चाहती है. उन्होंने कहा कि देश इस समय बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी से जूझ रहा है.