धनबाद : आईआईटी-आईएसएम के ईंधन, खनिज और धातुकर्म इंजीनियरिंग विभाग की सहायक प्रोफेसर आरती कुमारी ने संस्थान का गौरव बढ़ाया है। उन्हें संस्थान द्वारा धातुकर्म और सामग्री इंजीनियरिंग के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए 2023-24 के आईईआई यंग इंजीनियर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया है। आरती ने अनुसंधान रूचि के माध्यम से धातुकर्म, अलौह धातु निष्कर्षण और विभिन्न धातुकर्म प्रक्रियाओं का अध्ययन किया है, जो प्राथमिक-माध्यमिक संसाधनों से धातु निष्कर्षण को सम्बोधित करता है। उन्होंने खर्च किए गए एनडीएफईबी चुंबक के हाइड्रोमेटालर्जिकल प्रसंस्करण में अपने अनुसंधान के लिए पीएचडी डिग्री प्राप्त की है। साथ ही पिछले साल केंद्र सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के एडब्ल्यूएसएआर पुरस्कार प्राप्त किया है और 2019 से 2022 तक सीएसआईआर-नेशनल मेटालर्जिकल लेबोरेटरी, जमशेदपुर में वरिष्ठ वैज्ञानिक के रूप में भी काम किया है।
ये भी पढ़ें : राज्य के लोगों का जीवन बेहतर बनाने के लिए मिलकर कार्य करने की जरूरत: राज्यपाल