कुछ ही महीनों में सुरदा माइंस में शुरू हो जायेगा उत्पादन-विद्युत महतो

भाजपा प्रत्याशी विद्युतवरण महतो ने सुरदा माइंस के जल्द शुरू होने की जतायी उम्मीद

182

अरुण कुमार सिंह, घाटशिला : सांसद सह भाजपा प्रत्याशी विद्युतवरण महतो ने सुरदा माइंस के जल्द शुरू होने की उम्मीद जतायी है। उन्होंने कहा कि एचसीएल-आईसीसी के मुद्दे पर वे (सांसद) हमेशा से ही प्रयासरत रहे है। आईसीसी प्लांट को वर्ष 2016 में ही केंद्रीय पॉल्यूशन विभाग की ओर से बंद करने का नोटिस आ गया था जिसे उन्होंने बंद होने से बचाया था। उन्होंने केंदाडीह माइंस को दोबारा चालू कराया था। राखाकॉपर एवं चापड़ी माइंस का भी लीज रिन्यूवल करा दिया था। हालांकि एचसीएल-आईसीसी प्रबंधन द्वारा एमडीओ को फाइनल नहीं किये जाने से माइंस चालू नहीं हो सका। सांसद ने बताया कि आईसीसी यूनिट की मऊभण्डार प्लांट व मुसाबनी ग्रुप ऑफ माइंस के मुद्दे पर उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात हुई है। प्रधानमंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया है कि चुनाव के बाद वे प्लांट और माइंस के मुद्दे पर चर्चा करेंगे। इसके लिए जरूरी फंड उपलब्ध कराया जाएगा तथा पीएमओ के स्तर से सभी तरह का सहयोग प्रदान किया जाएगा। सांसद ने दो टूक शब्द में कहा कि एचसीएल-आईसीसी का प्लांट और माइंस वे ही चालू कराएंगे।

 

ये भी पढ़ें : झारखंड में इतने दिनों तक रहेगा चक्रवात का असर, आज भी बारिश और आंधी का ऑरेंज अलर्ट