जमशेदपुर भवन निर्माण एवं अन्य सनिमार्ण कामगार संघ का धरना

128

जमशेदपुर : जमशेदपुर भवन निर्माण एवं अन्य सनिमार्ण कामगार यूनियन के द्वारा आज जिला मुख्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा कि असंगठित मजदूर जो भवन निर्माण में लगे हैं. ऐसे लोगों के लिए भारत सरकार ने वर्ष उन्नीस सौ छियानवे में एक विशेष एक्ट बनाया गया है. यह एक्ट झारखंड प्रदेश में भी लागू है. लेकिन नियमानुसार जो सुविधा मजदूर को मिलना चाहिए था. वह मजदूरों को नहीं मिल पा रहा है. इसलिए बोर्ड में निबंधित सभी श्रमिकों का निबंधन एवं योजनाओं का लाभ ऑनलाइन व्यवस्था से ही किया जाये. पुराने एवं नये सभी निबंधित श्रमिकों का बैंक खाता,मोबाइल नंबर एवं आधार कार्ड को सीड किया जाये. साथ ही ऑनलाइन में बने निबंधित श्रमिकों के कार्ड को शीघ्र ऑनलाइन किया जाये. विरोध प्रदर्शन के पश्चात यूनियन के प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त को एक मांग पत्र भी सौंपा है.

 

ये भी पढ़ें : Ranchi Weather: मौसम विज्ञान केंद्र की और से राहत भरी खबर…