मेसी के सामने रोनाल्डो हुए चित्त

मेसी और रोनाल्डो दोनों ने दागा गोल

105

दुबई : पूरी दुनिया मेसी और रोनाल्डों के खेल की दिवानी है और जब ये दोनों फुटबॉल के मैदान पर होते हैं तो पूरी दुनिया के फुटबॉल दिवाने की नजर उसपर रहती है । गुरूवार रात को इसी नजारे का गवाह बना साउदी अरब स्थित रियाद । साउदी ऑल इलेवन और फ्रैंच चैंपियन पीएसजी के बीच रोमांचक मैच खेला गया।

एक तरफ मेसी, नेमार, एम्बापे और रैमोस से सजी पीएसजी थी तो दूसरी तरफ रोनाल्डो के नेतृत्व में साउदी ऑल इलेवन मैदान पर उतरी । दोनों टीमों के बीच कांटे का मुकाबला देखा गया । ये शायद आखिरी बार ही था जब लोगों ने मेसी और रोनाल्डो को एक दूसरे के खिलाफ भीड़ते देखा । मैच का अंत पीएसजी की जीत के साथ खत्म हुआ । पीएसजी ने मैच को 5-4 से जीत लिया ।

रोनाल्डो, मेसी, नेमार और एम्बापे जैसे सितारों से सजे इस मैच में दोनों ही टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। रियाद का ये मैच सालों तक फुटबॉल फैंस को याद रहेगा क्योंकि शायद ये आखिरी बार था जब इस जगत के दो दिग्गज खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनल मेसी एक दूसरे से आमने-सामने भिड़े हो। इस मैच को मेसी की पीएसजी ने 5-4 से जीत लिया।

कुछ ऐसा रहा मैच
लियोनल मेसी ने की शुरुआत, फिर रोनाल्डो ने किया पलटवार
इस मैच में पीएसजी की कप्तानी लियोनल मेसी कर रहे थे वहीं क्रिस्टियानो रोनाल्डो साउदी ऑल इलेवन की कमान संभाले हुए थे। मैच के शुरूआती मिनट में ही गोल करके लियोनल मेसी ने बता दिया कि विश्व कप का उनका फॉर्म अभी भी बरकरार है । 31वें मिनट में मिले पेनेल्टी का रोनाल्डो ने फायदा उठाते हुए गोल में तब्दील कर साउदी ऑल इलेवन को 1-1 की बराबरी पर ला दिया ।

इसके बाद 43वें मिनट में एम्बापे और नेमार की मदद से पीएसजी के मार्किनेस ने एक और गोल किया जिसके जवाब में साउदी इलेवन के कप्तान रोनाल्डो ने मैदान पर जलवा बिखेरा और 50वें मिनट में शानदार गोल दागकर अपनी टीम को 2-2 की बराबरी पर ला दिया ।

इसे भी पढ़ेंः जाति आधारित जनगणनाः SC का याचिका पर सुनवाई से इनकार, कहा, हाईकोर्ट ले लगाएं गुहार

60वें मिनट में मैदान के बाहर गए प्रमुख खिलाड़ी
दूसरे हाफ की शुरूआती मिनटों में मैच 2-2 की बराबरी पर रहा । हालांकि 60वें मिनट में सभी दिग्गज खिलाड़ी सब्सटीट्यूट हो गए और शायद ये आखिरी एक घंटा था जब मेसी और रोनाल्डो एक साथ दिखे हो। इसके बाद पीएसजी की तरफ से दो और गोल दागे गए जिसके जवाब में साउदी ने भी कड़ा टक्कर दिया लेकिन गोल करने में कामयाब नहीं हुए और अंत में मैच पीएसजी ने मैच 5-4 से जीत लिया ।