5 मार्च को आदिवासी बचाव महारैली में शामिल होने के लिए कोल्हान के गांवों में जनसंपर्क अभियान शुरू

कुड़मी-महतो के द्वारा एसटी सूची में शामिल होने कीे माँग का विरोध करेगा आदिवासी समाज

112

चाईबासा : आदिवासी हो समाज युवा महासभा की टीम ने खूँटपानी मडकमहातु में आगामी पाँच मार्च को राँची में आदिवासी बचाव महारैली कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लोगों के बीच संपर्क अभियान चलायी । ग्रामीणों को कुड़मी-महतो के द्वारा आदिवासी सूची में शामिल होने के माँग तथा उनके राजनीतिक षडयंत्र के बारे में आदिवासी हो समाज युवा महासभा की ओर से जानकारी दिया गया । लोगों को सामाजिक स्तर पर आदिवासी हो समाज महासभा तथा आदिवासी हो समाज युवा महासभा के साथ सामाजिक कार्यों में जुड़ने के लिए अपील किया गया । सामाजिक,धार्मिक,सांस्कृतिक,पारंपरिक तथा रीति-रिवाज के मामले में किसी तरह के भटकाव तथा प्रलोभन से सावधान रहने की जानकारी दिया गया ।
आदिवासी भावनाओं से अवगत होकर ग्रामीणों ने महारैली में शामिल होने के लिए इच्छा जतायी तथा समाज के अपने लोगों को खूँटपानी प्रखंड से बढ़-चढ़कर हिस्सा दिलाने में सहयोग करने का सहमति दिया । इस अवसर पर आदिवासी हो समाज युवा महासभा राष्ट्रीय महासचिव गब्बरसिंह हेम्ब्रम,प्रदेश संगठन सचिव राहुल पुरती,सदस्य मनोज हेम्ब्रम,पंकज देवगम,ग्रामीण मुण्डा सुबेदार कांडेयांग,घनश्याम हेम्ब्रम,हरिश अंगरिया,विश्वनाथ कांडेयांग,सालुका कांडेयांग,विशाल हेम्ब्रम,बुधनसिंह कांडेयांग,सुरेन्द्र कांडेयांग,तुरी कांडेयांग,साधु हेम्ब्रम,विजय हेम्ब्रम आदि लोग मौजूद थे ।

यह भी पढ़ें —  शिंदे इस्तीफा देकर मेरे खिलाफ लड़े चुनाव : आदित्य ठाकरे