पंजाब सरकार अपराध से रक्षा करती है या अपराध करती है : नवजोत सिंह सिद्धू

आप सरकार पर भड़के सिद्धू

128

चंडीगढ़: पंजाब कांग्रेस के प्रमुख नेताओं में से एक नवजोत सिंह सिद्धू को जेल से छुटे कुछ ही दिन हुए हैं। लेकिन अभी से ही उनकी राजनीतिक गतिविधियां शुरू हो गई है। कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू आज इसी क्रम में मानसा पहुंचे। वहां उन्होंने सिद्धू मूसेवाला के परिवार से मुलाकात की। सिद्धू करीब दो बजे सिद्धू मूसेवाला के गांव पहुंचे थे। उनके साथ कांग्रेस के कई नेता भी मौजूद रहे।


इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार पर एक साथ कई हमले किए। उन्होंने मूसेवाला की हत्या के लिए सीधा-सीधा पंजाब की आप सरकार को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि ‘कोई भी हो सरकार की पहली जिम्मेदारी है कि लोगों की जान की रक्षा करना। मैं पूछना चाहता हूं कि यहां की सरकार अपराध से रक्षा करती है या अपराध करती है?’।

इसे भी पढ़ें : बंगाल सरकार ने केंद्र से कोविड-19 की 5.75 लाख खुराक मांगी
गौरतलब है कि ‘रोडरेज के केस सुप्रीम कोर्ट ने उन्होंने एक साल की सश्रम कारावास की सजा सुनाए थी। सिद्धू ने पटियाला की एक कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया था। जिसके बाद अदालत ने उन्हें जेल भेज दिया था। मूसेवाला के परिवार से मुलाकात के बाद सिद्धू ने आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा, उन्होंने पंजाब सरकार की कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाए।