कांथीः टेंडर मामले में नगर निगम के इंजीनियर से पूछताछ
इस मामले में कांथी थाने के प्रभारी से भी की जा चुकी है पूछताछ
कोलकाता : कांथी नगरपालिका के टेंडर में कथित धांधली के आरोप में जांच कर रही केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने अब नगरपालिका के इंजीनियर शांतनु पांजा से पूछताछ की। शां
तनु काकोली पांजा का पति है। काकोली ने ठेकेदार रामचंद्र पांजा के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज कराई थी, जिसमें उसने दावा किया था कि रामचंद्र शुभेंदु अधिकारी के परिवार के बहुत ही खास हैं।
उसने 28 दिसंबर को फर्जी सर्टिफिकेट देकर नगरपालिका में ठेका हासिल किया था। अपनी पत्नी की शिकायत की कॉपी शांतनु ने थाने में जमा कराया था। इसके बाद पुलिस ने तुरंत रामचंद्र को गिरफ्तार कर लिया था।
बाद में रामचंद्र ने कलकत्ता हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी, जिसमें उसने दावा किया था कि उसे फर्जी मामले में फंसाया गया है। इसके बाद कोर्ट ने काकोली को हाईकोर्ट में तलब किया, जहां पूछताछ में उसने बयान दिया कि कई प्रभावशाली नेताओं के दबाव में उसने फर्जी मामला किया था।
इसे भी पढ़ेः होटल के कमरे में मिले लड़के और लड़की की लाश ने मचाई सनसनी
उसने कोर्ट को यह भी बताया कि उसे अपनी जान का भी खतरा बना हुआ है इसलिए उसे केंद्रीय एजेंसियों की सुरक्षा दी जानी चाहिए। इसके बाद कोर्ट ने घटना की सीबीआई जांच का आदेश दे दिया था और रामचंद्र को तुरंत जेल से रिहा करने का निर्देश दिया था।
इस मामले में सीबीआई ने अब शांतनु को पूछताछ के लिए निजाम पैलेस बुलाया है ताकि यह पता चल सके किन लोगों ने दबाव बनाया था।
दावा किया जा रहा है कि मुख्यमंत्री के बेहद खास लोग इस साजिश में शामिल हैं। इसमें कई पुलिस अधिकारियों की भी मिली भगत सामने आ रही है। इसलिए सीबीआई की जांच राज्य सरकार के लिए गले की फांस बन सकती है।
इसके पहले सोमवार को सीबीआई की टीम ने कांथी थाने के प्रभारी अमलेंदु विश्वास को निजाम पैलेस में बुलाकर लंबे समय तक पूछताछ की थी। इसके अलावा एसआई और दो कांस्टेबल को भी बुला कर पूछताछ की जा चुकी है।
इस मामले में अगर उन लोगों का नाम उजागर होता है जिन्होंने काकोली पर फर्जी मामला करने के लिए दबाव बनाया था तो निश्चित तौर पर तृणमूल के लिए एक और मुश्किल खड़ा हो सकता है।