राबड़ी देवी की हुंकार कहा- हम नोटिस से नहीं डरते

लालू यादव को भी दिया गया है नोटिस

138

पटना: बिहार में लालू परिवार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। बल्कि लगातार बढ़ती ही जा रही है। एक तरफ लालू प्रसाद यादव का किडनी ट्रांसप्लांट हुआ है इसके बाद से वे अस्वस्थ रहे हैं। इसी अस्वस्थता के कारण वे बिहार नहीं आ पा रहे हैं। दूसरी तरफ जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू प्रसाद यादव राबड़ी देवी और 14 अन्य के खिलाफ समन जारी हो चुका है।

लालू यादव इससे पहले चारा घोटाले मामले में कई सालों तक जेल में बंद रहे थे। अब एक नया अध्याय खुलने के साथ ही उनकी मुश्किले भी बढ़ती जा रही है। इसी मामले पर बयान देते हुए लालू यादव की पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने बयान देते हुए कहा है कि राबड़ी देवी ने समन भेजने के मामले में कहा है कि लालू परिवार को हमेशा से नोटिस आता रहता है। नोटिस भेजना का सिलसिला ऐसा रहा कि जो बच्चा पेट में है उसपर भी नोटिस भेज देता है।

आपको बताते चलें कि नौकरी के बदले जमीन लेने के आईआरसीटीसी मामले में लालू परिवार को 15 मार्च को वोट में हाजिर होने का सम्मन जारी किया गया है। नौकरी के बदले जमीन लिखवाने का मामला में पहले ही लालू प्रसाद यादव राबड़ी देवी, मीसा भारती सहित परिवार के अन्य सदस्यों को आरोपी बनाया गया है।

बिहार सहित देश में अगले साल लोकसभा के चुनाव होने वाले है। फिलहाल बिहार में महागठबंधन की सरकार चल रही है। बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व लगातार बिहार में आकर अभी से ही चुनाव प्रचार अभियान चला रही है। और लालू परिवार पर भ्रष्टाचारी होने का आरोप लगा कर मुद्दा बना रही है। तो दूसरी तरफ आरजेडी इसे बीजेपी का राजनीति हथकंडा बता रही है।