रघुवर दास ने जमशेदपुर के कदमा में हुए हिंसा मामले में अभय सिंह और अन्य से की मुलाकात

भाजपा कानून के जानकारों से मिलकर बनाएंगे कार्रवाई की रणनीति

100

जमशेदपुर : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सोमवार को जमशेदपुर के कदमा में हुए हिंसा मामले में जेल में बंद अभय सिंह और अन्य भाजपा नेताओं से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने सभी से पूरे घटनाक्रम की विस्तारपूर्वक जानकारी ली. हालांकि मुलाकात के बाद उन्होंने मीडिया से कोई भी बातचीत नहीं की और सीधे अपनी गाड़ी में बैठकर चल दिये. उनके साथ मौजूद भाजपा जिला अध्यक्ष गुंजन यादव ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने घटनाक्रम की जानकारी जेल में बंद नेताओं से ली है. जल्द ही वो कानून के जानकारों से मिलकर इस मामले में आगे की कार्रवाई की रणनीति बनाएंगे. उन्होंने इस घटना के लिए जिम्मेदार घटना के दिन कदमा गणेश पूजा मैदान में आयोजित इफ्तार पार्टी के आयोजकों को बताया. उन्होंने कहा कि इफ्तार पार्टी में कांग्रेस और झामुमो के नेता मौजूद थे. इफ्तार पार्टी के लिए कोई वैध परमिशन जिला प्रशासन की ओर से नहीं दिया गया था. इस मौके पर पूर्व विधायक मेनका सरदार, पूर्व जिला अध्यक्ष रामबाबू तिवारी, जिला के महामंत्री राकेश सिंह, पूर्व उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह मौजूद थे.

 

इसे भी पढ़ें : कहानी में मोड़ , हत्या या आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस