राहुल गांधी न तो असम के सीएम से डरते है, न ही नरेंद्र मोदी या अमित शाह से

59

धुबरीः पिछले कई दिनों से लगातार राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा असम में हैं। राहुल गांधी को इस राज्य में यात्रा में कई समस्याओं को भी झेलना पड़ा। कई मामले भी दर्ज हुए हैं। आखिरकार इन सब परेशानियों के बीच राहुल ने ये यात्रा अब लगभग खत्म कर ली है। लेकिन आज भी राहुल ने हिमंता पर निशाना साधने से नहीं चुके हैं। उन्होंने कहा कि “यहां पर सब जानते हैं कि देश का सबसे भ्रष्ट सीएम असम का सीएम (हिमंत बिस्वा सरमा) है… वह असम में 24 घंटे केवल नफरत फैलाते हैं… वे पिछले 5-6 दिनों से हमारी यात्रा को रोकने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन उन्हें यह बात समझ नहीं आई कि राहुल गांधी न तो असम के सीएम से डरते हैं, न ही नरेंद्र मोदी या अमित शाह से…”।

भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “…जो हमने पिछली यात्रा में कहा वो ही हम इस यात्रा में कह रहे हैं। ये भाईचारे का देश है, ये नफरत का देश नहीं है… मणिपुर, नागालैंड, अरूणाचल और असम में लाखों लोग सड़कों पर आएं और लाखों लोगों ने कहा कि हम सब नफरत के खिलाफ हैं… भारत जोड़ो यात्रा में हमने इस बार न्याय शब्द जोड़ दिया। हम कहना चाहते हैं कि नफरत और हिंसा तभी होती है जब देश में अन्याय होता है… “।