Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी बोले, कश्‍मीरी पंडित भीख नहीं, मांग रहे हैं हक

उपराज्यपाल को कश्मीरी पंडितों से माफी मांगनी चाहिए

111

श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर) : भारत जोड़ो यात्रा का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को सरकार पर कश्मीरी पंडितों से अन्याय करने का आरोप लगाया है।

कांग्रेस नेता ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से अपने इस बयान के लिए माफी मांगने को कहा कि प्रधानमंत्री पैकेज के तहत कार्यरत कर्मचारियों को ‘भीख नहीं मांगनी चाहिए।’

राहुल गांधी ने कहा, मुझे यह देखकर दुख होता है कि जम्मू-कश्मीर को बाहर के लोग चला रहे हैं. उनको (बीजेपी) नहीं दिख रहा कि हिंदुस्तान में सबसे अधिक बेरोजगारी जम्मू में है। कश्मीरी पंडितों के साथ सरकार अन्याय कर रही है।

उन्होंने कहा, मैं हैरान हुआ जब उनसे मिलने आया तो कश्‍मीरी पंडितों ने कहा कि हमारा प्रतिनिधिमंडल एलजी से मिलने गया था तो उन्होंने डेलिगेशन को कहा कि आपको भीख नहीं मांगनी चाहिए।

राहुल ने कहा, मैं एलजी से कहना चाहता हूं कि ये भीख नहीं, अपना हक मांग रहे हैं. एलजी को इनसे माफी मांगनी चाहिए। उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी स्टेटहुड का मुद्दा उठाएगी. स्टेटहुड को वापस लाने में हम दम लगा देंगे।

बता दें, इससे पहले कश्मीरी पंडितों के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी से सांबा जिले में मुलाकात की और आतंकवादियों द्वारा लक्षित हत्या किए जाने एवं प्रधानमंत्री पैकेज के तहत रोजगार पाने वाले लोगों द्वारा किए जा रहे विरोध सहित अपने विभिन्न मुद्दों को लेकर उनसे बातचीत की।

इसे भी पढ़ेंः Maharashtra Governor News : भगत सिंह कोश्यारी ने राज्यपाल पद से हटने की जताई इच्छा

राहुल ने सतवारी में एक जनसभा से कहा, यह सरकार कश्मीरी पंडितों के साथ अन्याय कर रही है। कश्मीरी पंडितों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुझसे मुलाकात की और मुझे अपनी समस्याओं के बारे में बताया। मुझे यह जानकर हैरानी हुई कि उनके प्रतिनिधिमंडल से उपराज्यपाल ने कहा था कि उन्हें भीख नहीं मांगनी चाहिए।

https://twitter.com/bharatjodo/status/1617469821830180864

उन्होंने कहा कि वह उपराज्यपाल को बताना चाहते हैं कि वे भीख नहीं, बल्कि अपना अधिकार मांग रहे हैं। उन्होंने कहा, आपको (उपराज्यपाल को) उनसे (कश्मीरी पंडितों से) माफी मांगनी चाहिए।