Budget 2023: राहुल गांधी ने मोदी सरकार के बजट को कहा, ‘मित्र काल बजट…’

-अन्य कांग्रेस नेताओं ने भी की बजट की आलोचना

232

नई दिल्लीः केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने बुधवार को वित्त वर्ष 2023-24 का बजट पेश किया। बजट पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रतिक्रिया दी है।

राहुल गांधी ने मोदी सरकार के बजट को ‘मित्र काल’ का बजट करार दिया है। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्वीट कर लिखा, मित्र काल बजट में- नौकरियां पैदा करने के लिए कोई विजन नहीं, महंगाई से निपटने की कोई योजना नहीं है, असमानता को दूर करने का कोई इरादा नहीं है।

इसे भी पढ़ेंः  Arvind Kejriwal Reaction On Union Budget 2023: बजट पर बोले CM केजरीवाल, दिल्ली वालों के साथ फिर से सौतेला बर्ताव

राहुल गांधी ने आगे कहा कि, 1% सबसे अमीर 40% संपत्ति के मालिक हैं, 50% सबसे गरीब 64% जीएसटी का भुगतान करते हैं, 42% युवा बेरोजगार हैं- फिर भी, पीएम को परवाह नहीं है। यह बजट साबित करता है कि भारत के भविष्य के निर्माण के लिए सरकार के पास कोई रोडमैप नहीं है।

कांग्रेस नेताओं ने बजट की आलोचना की

कांग्रेस के अन्य नेताओं ने भी बजट की आलोचना करते हुए सरकार पर निशाना साधा है।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट किया कि पिछले साल के बजट ने कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, मनरेगा और अनुसूचित जातियों के लिए कल्याण से जुड़े आवंटन को लेकर वाहवाही बटोरी थी। आज वास्तविकता सर्वविदित है। वास्तविक खर्च बजट के मुकाबले काफी कम है।

चुनाव को ध्यान में रखकर बनाया बजट

उन्होंने दावा किया कि यह हेडलाइन मैनेजमेंट के लिए मोदी की ‘ओपेड’ रणनीति- ओवर प्रॉमिस, अंडर डिलिवर’ (वादे ज्यादा, कम काम) है।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार का बजट भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर जनता के लगातार गिरते विश्वास का सबूत है और इसे सिर्फ चुनाव को ध्यान में रखकर बनाया गया है।

उन्होंने यह भी कहा कि बजट (Union Budget 2023) में महंगाई, बेरोजगारी और किसानों के संदर्भ में कोई समाधान ढूंढने का प्रयास नहीं हुआ है।