Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी ने कश्मीर के लाल चौक पर फहराया भारतीय तिरंगा
75 वर्ष पहले जवाहर लाल नेहरू ने लाल चौक पर फहराया था तिरंगा
कश्मीरः कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने रिववार को कश्मीर के लाल चौक पर भारतीय तिरंगा (Indian Flag) फहराया। इस के साथ ही ऐसा करने वाले वे कांग्रेस के दूसरे नेता बन गए हैं।
आज से 75 वर्ष पहले देश के पहले पीएम पंडित जवाहर लाल नेहरू ने लाल चौक पर तिरंगा फहराया थ। इसके साथ ही उन्होंने इस मौके पर जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के लोगों को आत्मनिर्णय के अधिकार का वादा भी किया था।
लाल चौक पर तिरंगा लहराकर
भारत से किया वादा आज पूरा हुआ।🇮🇳नफ़रत हारेगी, मोहब्बत हमेशा जीतेगी,
भारत में उम्मीदों का नया सवेरा होगा। pic.twitter.com/8B6vAk3aL6— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 29, 2023
नफरत हारेगी, प्यार हमेशा जीतेगाः
भारत जोड़ो यात्रा के तहत कश्मीर पहुंचे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लाल चौक पर भारतीय तिरंगा फहराने के बाद ट्वीट किया कि लाल चौक पर तिरंगा फहराकर आज भारत से किया वादा पूरा किया। इसके बाद उन्होंने लिखा कि नफरत हारेगी, प्यार हमेशा जीतेगा. भारत में आशा का एक नया सवेरा होगा।
पहले बताया था आरएसएस का एजेंडाः
उल्लेखनीय है कि इससे पहले कांग्रेस पार्टी ने लाल चौक पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने को आरएसएस के एजेंडे का हिस्सा बताया था। इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी ने कहा था कि कश्मीर दौरे के दौरान राहुल गांधी लाल चौक स्थित घंटा घर पर तिरंगा नहीं फहराएंगे, क्योंकि ये आरएसएस का एजेंडा है।
इसे भी पढ़ेंः CM पटनायक अपोलो अस्पताल पहुंचे, हेल्थ मिनिस्टर की हालत गंभीर
हालांकि, इसके एक हफ्ते बाद अचानक राहुल गांधी ने योजना में बदलाव करते हुए रविवार को लाल चौक पर तिरंगा फहराया। इससे पहले कहा गया था कि राहुल गांधी सोमवार को लाल चौक के पास स्थित पार्टी के श्रीनगर कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर भारत जोड़ो यात्रा के समापन का ऐलान करेंगे।
कांग्रेस ने दी ये सफाईः
अब इस पूरे मामले पर कांग्रेस ने सफाई दी है। कांग्रेस के मीडिया प्रभारी जयराम रमेश ने कहा कि अपनी योजना में अचानक किए गए बदलाव के लिए प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है।
उन्होंने कहा कि मूल रूप से योजना यह थी कि हम 30 जनवरी को भारत जोड़ो यात्रा के अंतिम दिन राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे, लेकिन हमें 30 जनवरी को लाल चौक के लिए अनुमति नहीं मिली।
रमेश ने बताया कि एक दिन पहले राज्य के अधिकारियों के साथ हुई चर्चा में हमें कहा गया कि आप 29 तारीख को राष्ट्रीय ध्वज फहरा सकते हैं। इसलिए हमने अंतिम समय में अपना कार्यक्रम बदल दिया और रविवार को राहुल गांधी ने लाल चौक पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया।