राहुल गांधी ने हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन से की मुलाकात

77

रांची : झारखंड में चंपई सोरेन की सरकार फ्लोर टेस्ट में पास हो गई है. इस बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन से मुलाकात की. ये मुलाकात हेमंत सोरेन के आवास पर हुई है. राज्य की महागठबंधन की सरकार का कांग्रेस भी हिस्सा है. बता दे कि हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद राहुल गांधी की कल्पना सोरेन के साथ हो रही इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है. राहुल गांधी की कल्पना सोरेन से ये मुलाकात पूर्व निर्धारित नहीं थी.

ये भी पढ़ें : न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने कोयला मजदूरों का दर्द बांटा

दरअसल सोमवार को एक तरफ जहां रांची स्थित विधानसभा में चंपाई सोरेन सरकार विश्वास मत हासिल कर रही थी तो वहीं दूसरी तरफ राहुल गांधी भी न्याय यात्रा के क्रम में रांची में थे. इस बीच अचानक से कांग्रेस के सांसद और सीनियर नेता राहुल गांधी हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन से मिलने उनके आवास पर पहुंच गए. रांची में राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के क्रम में हैं.हेमंत सोरेन पांच दिनों के लिए ईडी की रिमांड में हैं. हालांकि सोमवार को वो विश्वासमत के दौरान सदन की कार्यवाही में भी शामिल रहे. इस दौरान सदन में हेमंत सोरेन ने अपनी बात रखी.