राहुल गांधी आज झारखंड दौरे पर, चाईबासा और गुमला में करेंगे चुनावी रैलियां

106

रांची : कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज झारखंड दौरे पर आएंगे. वो यहां दो चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. ये दोनों सभा गुमला और चाईबासा होगी. राहुल गांधी के दौरे को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. उनके दौरे को लेकर पार्टी नेता और कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है.बता दें कि झारखंड में चुनावी प्रचार ने अब जोर पकड़ लिया है. पीएम मोदी के बाद अब कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल गांधी झारखंड दौरे पर आ रहे हैं. वो आज इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के लिए लोगों से वोट की अपील करेंगे. राहुल गांधी की दोनों सभा चाईबासा और गुमला में होगी. यहीं से वो खूंटी प्रत्याशी के लिए भी समर्थन की अपील करेंगे.पहले राहुल गांधी चाईबासा पहुंचेंगे. यहां टाटा कॉलेज मैदान में उनकी सभा होगी. यहां से वो इंडिया गठबंधन की सिंहभूम प्रत्याशी जेएमएम की जोबा मांझी के लिए वोट मांगेंगे. चाईबासा में उनके दौरे को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है.

 

ये भी पढ़ें : ईडी ने कांग्रेस नेता आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल और उनके नौकर को किया गिरफ्तार

इंडिया गठबंधन के तमाम दल के नेता जोर शोर तैयारी में जुटे हैं. भारी संख्या में लोगों के पहुंचने की उम्मीद है. राहुल गांधी यहां 11 बजकर 30 मिनट के आसपास पहुंचेंगे. चाईबासा के बाद दिन में दो बजे के आसपास राहुल गांधी गुमला पहुंचेंगे. यहां बसिया के कोनबीर में उनकी सभा होगी. यहां से वो लोहरदगा और खूंटी प्रत्याशी के लिए समर्थन की अपील करेंगे. बता दें कि लोहरदगा से सुखदेव प्रत्याशी हैं, जबकि खूंटी से कालीचरण मुंडा कांग्रेस के प्रत्याशी हैं. दोनों प्रत्याशियों के लिए वो यहां से वोट मांगेंगे.कोनबीर में काफी संख्या में लोगों के पहुंचने के संभावना है. आसपास के जिले से भी लोग राहुल गांधी को सुनने पहुंचेंगे. सिमडेगा, खूंटी, लोहरदगा और रांची से हजारों की संख्या में लोग पहुंचेंगे. इस बाबत प्रदेश स्तर पर भी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. बता दें कि सिमडेगा के कोलेबिरा से भी हजारों की संख्या में लोग वहां पहुंचेंगे. कोनबीर सिमडेगा जिले के सीमांत क्षेत्र से सटा हुआ क्षेत्र है. यही कारण है कि गुमला जिले के साथ-साथ कोलेबिरा विधानसभा में भी राहुल के आगमन पर कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी के नेतृत्व में वृहत तैयारी की गई है.कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने ग्रामीणों से संवाद कर राहुल गांधी की सभा में बड़ी संख्या में पहुंचने की बात कही है. विधायक ने कहा कि राहुल गांधी को सुनने के लिए हजारों हजार की संख्या में कार्यकर्ता और ग्रामीण विभिन्न वाहनों के माध्यम से कोनबीर पहुंचेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी के बीते 10 वर्षों के कार्यकाल में कोई भी विकास कार्य नहीं हुए हैं. महज 10 वर्ष में बीजेपी ने बस जुमलेबाजी की सरकार चलाई है. उन्होंने कहा कि कोलेबिरा सहित अन्य क्षेत्रों के लोग राहुल गांधी को भावी प्रधानमंत्री के रूप में देखते हैं. यही कारण है कि बड़ी संख्या में उनको देखने और सुनने के लिए लोग कोनबीर पहुंचेंगे.