राहुल की न्याय यात्रा पहुंची बिहार

41

कोलकाताः बिहार में भारी सियासी उठापटक के बीच राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा बंगाल से होते हुए बिहार पहुंच चुकी है। आज से कुछ दिन पहले कहा जा रहा था कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में हिस्सा लेने के लिए उनके नीतीश कुमार भी पहुंच सकते हैं आज वही नीतीश कुमार पाला बदलते हुए बीजेपी खेमें में चले गए हैं। बहरहाल, राहुल की यात्रा की बात करें तो राहुल आज किशनगंज पहुंचे। इस दौरान वहां उन्होंने रैली को भी संबोधित किया। रैली में वे बीजेपी पर पूरी तरह से हमलावर नजर आएं। राहुल गांधी ने कहा, “…हिंदुस्तान की राजनीति पर यात्रा का बहुत बड़ा असर पड़ा। एक विचारधारा जो भाजपा देश के सामने रोज रखती है, नफरत, हिंसा। उसके खिलाफ एक नई विचारधारा खड़ी हुई, मोहब्बत… जितनी भी कोशिश कर लो नफरत को नफरत नहीं काट सकती, नफरत को सिर्फ प्यार काट सकता है…”देश में RSS और भाजपा की विचारधारा ने हिंसा और नफरत फैला रखी है। भाई-भाई से लड़ रहा है, एक धर्म का व्यक्ति दूसरे धर्म के व्यक्ति से लड़ रहा है, भाषाओं के बीच लड़ाई हो रही है… हम जानते थे कि ये मोहब्बत का देश है… नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खुलनी चाहिए… ”


आपको बताते चलें कि किशनगंज वो इलाका है जहां पर कांग्रेस ने 2019 में जीत हासिल की थी और ये इकलौती ऐसी सीट थी जहां से महागठबंधन ने जीत हासिल की थी।

राहुल गांधी की यह यात्रा 31 जनवरी को किशनगंज के रास्ते होते हुए एक बार फिर पश्चिम बंगाल के मालदा में प्रवेश करेगी और मुर्शिदाबाद से होकर गुजरेगी।

गत 25 जनवरी को बंगाल में प्रवेश के साथ राहुल गांधी ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा को अल्प विराम दिया था क्योंकि अगले दिन 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस था। रविवार को एक बार फिर वह बंगाल पहुंचे थे।