ममता के गढ़ में थे राहुल, टीएमसी से कोई झांकने तक नहीं आया

क्‍या बिखर गया बंगाल में इंडिया गठबंधन?

44

कोलकाता, सूत्रकार : वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपनी ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ लेकर बिहार पहुंच गए हैं। सोमवार को कांग्रेस सांसद ने किशनगंज में पैदल जुलूस निकाला। राहुल की यात्रा सुबह ही पश्चिम बंगाल से बिहार में दाखिल हुई थी।

25 जनवरी को असम के गोलकगंज से बंगाल के कूचबिहार पहुंचे राहुल के साथ कांग्रेस के तमाम सीनियर नेता चल रहे हैं। कांग्रेस की मंशा तो रास्ते में पड़ने वाले राज्यों में इंडिया गठबंधन के सहयोगियों को बुलाने की है, मगर कोई आ नहीं रहा।

पश्चिम बंगाल में 25 और 28 जनवरी को यात्रा में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस का कोई नेता शरीक नहीं हुआ जबकि टीएमसी और कांग्रेस दोनों ही इंडिया गठबंधन में शामिल हैं। कांग्रेस ने टीएमसी सरकार पर राहुल की यात्रा में बाधा डालने के आरोप भी लगाए हैं।

मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी के राज्य में अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद से कांग्रेस और टीएमसी एक-दूसरे पर हमले कर रहे हैं। ममता ने कांग्रेस के साथ सीटों का बंटवारा करने से साफ इनकार कर लिया। हालांकि, कांग्रेस ममता की नाराजगी का जोखिम नहीं लेना चाहती। टीएमसी के अकेले चुनाव लड़ने के ऐलान पर कांग्रेस ने कहा था कि ममता विपक्षी धड़े का ‘महत्वपूर्ण स्तंभ’ हैं।

कांग्रेस की यात्रा से क्‍यों दूर है टीएमसी

ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि था कि कांग्रेस ने उन्हें यह बताना जरूरी नहीं समझा कि यात्रा बंगाल से गुजरेगी। वहीं, कांग्रेस का दावा है कि उसने टीएमसी को यात्रा में शामिल होने का निमंत्रण दिया था। प्रदेश कांग्रेस प्रमुख और लोकसभा सांसद अधीर रंजन चौधरी ने प्रशासन पर यात्रा में अडंगेबाजी का आरोप लगाया था। टीएमसी ने चौधरी पर ही बंगाल में कांग्रेस से गठबंधन न हो पाने का ठीकरा फोड़ा था।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ममता बनर्जी को पत्र लिखा है। उनसे यह सुनिश्चित करने को कहा कि कि राज्य में ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ सुचारू रूप से चले। पार्टी ने पहले आरोप लगाया था कि जलपाईगुड़ी में राहुल की तस्‍वीरों वाले वाले उसके कुछ बैनर फाड़ दिए गए।

राहुल की यात्रा 31 जनवरी को फिर मालदह के रास्‍ते पश्चिम बंगाल में दाखिल होगी। मुर्शिदाबाद होते हुए 1 फरवरी को यात्रा फिर राज्‍य से निकल जाएगी। देखना होगा कि उन दो दिनों में ममता या टीएमसी का कोई और नेता राहुल के साथ कदमताल करेगा या नहीं।