आईएफए के पूर्व सचिव के ठिकानों पर छापेमारी

वित्तीय अनियमितताओं को लेकर आयकर विभाग सख्त

52

कोलकाता सूत्रकार: आयकर विभाग ने विदेशी शराब व्यापार में वित्तीय अनियमितताओं की चल रही जांच के सिलसिले में सोमवार को भारतीय फुटबॉल संघ (आईएफए) के पूर्व सचिव उत्पल गांगुली से जुड़े परिसरों पर छापेमारी की। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आयकर अधिकारियों ने प्रासंगिक दस्तावेजों की जांच की और गांगुली से उनके ढाकुरिया स्थित आवास पर पूछताछ की। इस दौरान केंद्रीय बलों के जवानों ने सुबह से ही परिसर की घेरेबंदी कर रखी थी।

एक अधिकारी ने कहा कि हमारे अधिकारी ने गांगुली से पूछताछ की और विभाग भारत-निर्मित विदेशी शराब (आईएमएफएल) के व्यापार से संबंधित दस्तावेजों की जांच कर रहा है, जिससे वह जुड़े हुए थे। उन्होंने कहा कि कोलकाता के बालीगंज और कोसीपुर इलाकों में गांगुली से जुड़े कुछ कार्यालयों की भी तलाशी ली जा रही है। फिलहाल, इस मुद्दे पर टिप्पणी के लिए गांगुली से संपर्क नहीं हो सका है। तीन कार्यकाल तक आईएफए सचिव का पद संभालने वाले गांगुली ने 2019 में पद से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि, यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि यह अभियान ओडिशा और झारखंड जैसे शहरों में शराब सिंडिकेट से संबंधित है या नहीं। इस संबंध में आयकर विभाग की ओर से आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं बताया गया है। केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की मदद से आयकर अधिकारियों की टीम ने पूरे घर को घेर रखा है और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।