धनबाद में रेल हादसा:मालगाड़ी हुई बेपटरी कई ट्रेन रद्द

कुछ के मार्ग बदले, दुर्घटना राहत यान मौके पर पहुंची जारी है राहत कार्य

89

धनबाद : धनबाद रेल मंडल में एक बार फिर हादसा हुआ है। कोडरमा से गया की ओर जा रही मालगाड़ी सोमवार की देर रात टनकुप्पा स्टेशन के पास बेपटरी हो गयी।

इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। मामलगाड़ी के बेपटरी होने से अप तथा डाउन लाइन पर ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ा। ट्रेनों को मार्ग परिवर्तित किया गया है।
सीपीसी नामक मालगाड़ी सोमवार की रात कोडरमा से गया की तरफ जा रही थी। इस दौरान अचानक मालगाड़ी की तीन वैगन बेपटरी हो गये।

घटना अप लाइन पर 3:15 बजे पोल नंबर 449/07 के निकट पॉइंट नंबर 51/एबी के पास की है. जिससे आप लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया। धनबाद रेल कंट्रोल के कर्मचारियों ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से अप तथा डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन रुकवा दिया। विभागीय निर्देश पर गोमो तथा गया से दको घटनास्थल पर भेजा गया है।

गोमो स्टेशन से सड़क मार्ग से ही यात्रियों ने की यात्रा
यान के कर्मचारी बेपटरी हुए वैगनो को पटरी पर लाने के लिए युद्ध स्तर पर जुटे हैं। कल रात से यह प्रयास किया जा रहा है। 12321 अप हावड़ा मुंबई मेल काफी देर गोमो स्टेशन पर रुकी रही. उक्त ट्रेन को परिवर्तित मार्ग से चलाए जाने की सूचना मिली। खबर है कि लगभग दो सौ रेल यात्री गोमो स्टेशन पर उतर गए। इन लोगों ने सड़क मार्ग से ही यात्रा करना आसान समझा।

नबाद मंडल के टनकुप्पा स्टेशन पर मालगाड़ी के 03 वैगन के अवपथन के कारण मार्ग परिवर्तित एवं रद्द की गई ट्रेनें धनबाद मंडल के कोडरमा-गया रेलखंड के बीच टनकुप्पा स्टेशन पर आज 27.12.2022 को 03.15 बजे प्वाइंट संख्या 51/एबी अप लाइन पर मालगाड़ी के 03 वैगन के अवपथन के कारण अप लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बाधित है । गोमो एवं गया से दुर्घटना राहत यान पहुंच चूका है।

दुर्घटना के कारण ट्रेनों का परिचालन निम्नानुसार प्रभावित है:
मार्ग परिवर्तन
अपने प्रारंभिक स्टेशन से 26.12.2022 को प्रस्थान करने वाली निम्नलिखित ट्रेनों का मार्ग परिवर्तिन वाया नेसुचबो गोमो-धनबाद- प्रधान खंटा- कुलटी- झाझा-पटना-पंडत दीन दयाल उपाध्याय जं. होकर किया गया है:
1. 13009 हावड़ा- योगनगरी ऋषिकेष दून एक्सप्रेस
2. 12311 हावड़ा- कालका मेल
3. 12938 हावड़ा-गाँधीधाम एक्सप्रेस
4. 12825 राँची-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस
5. 22307 हावड़ा-बीकानेर एक्सप्रेस
6. 12321 हावड़ा-छत्रपति महाराज शिवाजी टर्मिनस एक्सप्रेस
7. 12987 सियालदह-अजमेर सुपर फास्ट एक्सप्रेस
रद्द ट्रेनें
अपने प्रारंभिक स्टेशन से 27.12.2022 को प्रस्थान करने वाली निम्नलिखित ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है:
1. 13305/13306 धनबाद-डेहरी ऑन सोन-धनबाद इंटससिटी
2. 13553 आसनसोल- वाराणसी एक्सप्रेस

 

यह भी पढ़ें –  कोरोना को लेकर रिम्स में हुआ मॉक ड्रिल