रेलवे मेंस कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने रेलवे कॉलोनी का किया निरीक्षण
तीन माह में रेलवे कॉलोनी का कायाकल्प करने का दिया भरोसा
चाईबासा : दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मंडल आज चक्रधरपुर मंडल के अंतर्गत चाईबासा रेलवे कॉलोनी का निरीक्षण किया कॉलोनी के क्वार्टरों की अव्यवस्था ड्रेन और सेप्टिक टैंक का जर्जर अवस्था को देखने के बाद प्रतिनिधिमंडल चाईबासा के सहायक अभियंता आरके सिंह से विस्तार पूर्वक बातचीत करते हुए जल्द से जल्द जर्जर क्वार्टरों का मरम्मत कराने की मांग की प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व चक्रधरपुर मंडल के मंडल संयोजक शशि मिश्रा कर रहे थे एवं रेलवे आवासों का रखरखाव और चाईबासा रेलखंड में कार्यरत ट्रैक मेंटेनरो का MCP, वरीयता सूची में हुए गड़बड़ को जल्द से जल्द सुधारने की मांग की सहायक अभियंता आरके सिंह ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि 2 से 3 महीने के अंदर जो आप लोगों ने निरीक्षण कर अपनr समस्या रखा है । इस पर हम लोग कार्रवाई करते हुए इसे बेहतर बनाने का कोशिश करेंगे और आने वाले 3 महीना में आपको जरूर इसका बदलाव दिखेगा । प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से केंद्रीय पदाधिकारी आरके मिश्रा डोगापोेशी शाखा सचिव सुभाष मजूमदार चाईबासा में मेंस कांग्रेस के प्रतिनिधियों, एन दुबे, दीनू करवा, अनिल कुमार, शंकर करवा, अनिरुद्ध प्रधान और प्रधान आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे ।
यह भी देखें — रेलवे के लिए कुल 2.4 लाख करोड़ रुपये आवंटित