झारखंड के कुछ जिलों में चार दिनों तक बारिश का अलर्ट

68

रांची : झारखंड के मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के अनुसार आज भी राज्य के कुछ कुछ जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है. इस दौरान वज्रपात को लेकर भी लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम पूर्वानुमान में अगले चार दिनों तक मौसम का हाल इसी तरह से बने रहने की संभावना है. वहीं बादल छाए रहने और बारिश के कारण अधिकतम तापमान में कमी आने की संभावना जताई गई है.

रांची स्थित भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का असर राज्यभर में देखा जा रहा है. इस कारण से राज्य के विभिन्न हिस्सों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है. यह स्थिति 16 अप्रैल तक बनी रहेगी. इस दौरान अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट भी संभव है, जिससे गर्मी से परेशान लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी.

मौसम विभाग के अनुसार राज्य के 10 जिलों में 11 से 13 अप्रैल के बीच बारिश की संभावना है। मौसम विभाग की ओर से रांची के अलावा रामगढ़, बोकारो, खूंटी, गुमला, लोहरदगा, पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां और सिमडेगा जिले के कुछ हिस्से में बारिश संभव है. मौसम विभाग की ओर से इन जिलों में वज्रपात को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है, जिससे लोगों को काफी सचेत रहने की जरूरत है.