रमजान में सज गया राजधानी बाजार, खरीदारी के लिए मेन रोड में उमड़ी भीड़

154

रांची : पवित्र रमजान का महीना खत्म होने में महज दो दिन बचे हैं. कल शुक्रवार को अंतिम जुम्मा का नमाज और रात में चाँद दिखने पर शनिवार को ईद की नमाज अदा की जायेगी. इस्लाम में ईद को सबसे बड़ा त्यौहार माना जाता है. इसलिए एक तरफ लोग एक माह तक रोजा रख कर खुदा की इबादत करते हैं. तो दूसरी तरफ खरीदारी भी खूब करते हैं. राजधानी रांची का मेन रोड ईद के बाजार को लेकर सजा हुआ है. सुबह से लेकर देर रात तक बाजार में काफ़ी रौनक़ और चहल पहल देखने को मिला है. महिला, युवा और बच्चों की भीड़ सबसे अधिक हैं. सस्ते महंगे सभी तरह की दुकानों में जबरदस्त खरीदारी हो रही है. पारंपरिक और नए आधुनिक फैशन के कपड़े से लेकर चप्पल जूते, टोपी की डिमांड काफी है. कई दुकानों में सेल लगा है. जहां कम कीमत में सारे सामान उपलब्ध है.

 

ये भी पढ़ें : Jammu Kashmir: पुंछ-जम्मू हाईवे पर सेना की गाड़ी में लगी आग, कई जवानों के फंसे होने की आशंका

 

सेवई के दुकान में सबसे अधिक भीड़

ईद के त्यौहार में सेवई सबसे पसंदीदा पकवान माना जाता है. घर में आने वाले मेहमानों को सबसे पहले सेवई खिला कर ही मुंह मीठा कराया जाता है. बता दे की बाजार में कई वेराइटी के सेवई है. लच्छा सेवई, चाइना सेवई और कलर सेवई की डिमांड सबसे ज्यादा है. 100 रूपये से लेकर 200 रु प्रति किलो सेवई बिक रहा है. सेवई की खरीददारी में मंहगाई का कोई असर नहीं हैं. लोगों को जितनी जरूरत है. उस हिसाब से लोग सेवई खरीद रहे है.

ईद में कुर्ता पायजामा की सबसे अधिक मांग

बदलते दौर में फैशनेबल सफ़ेद कुर्ता पायजामा की बिक्री जोरों पर है. युवाओं में एंकल लेंथ कुर्ता पायजामा की मांग है. तो बुजुर्गो में पारंपरिक कुर्ता पायजामा के लिए दर्जी दुकानों में कतार लगी है. कुर्ता पायजामा के साथ टोपी लोगों को खास बनता है. इसलिए कई डिजायनों में भी टोपी को बिक्री काफी है. टोपी के साथ इत्र और सुरमा की भी खरीददारी की जा रही है. वहीं इस बार महिलाओं के बीच शरारा गरारा के साथ आलिया नयारा लेटेस्ट ड्रेस की मांग काफ़ी है. ज़ब नए ड्रेस हो तो जूती और सेंडल के दुकान में भीड़ कैसे नहीं होगी, लेटेस्ट जूते, चप्पल और सेंडल के लिए महिलाओं के साथ युवाओं की भीड़ भी शूज शॉप में देखने को मिल है.