CM योगी आदित्यनाथ के पैर छूने पर Troll हुए रजनीकांत

198

मुंबई  : साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार रजनीकांत हाल ही में उत्तर प्रदेश के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने यूपी के कई फेमस मंदिरों में दर्शन किए और भगवान का आशीर्वाद लिया। इसके साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात की थी। उन्होंने सीएम के लखनऊ स्थित आवास पर मुलाकात की थी और इस दौरान रजनीकांत ने उनके पैर भी छुए थे। जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया गया और इस पर अलग से एक विवाद खड़ा हो गया था।

वहीं, अब एक्टर ने इसको लेकर सफाई दी है और बताया है कि उन्होंने सीएम योगी के पैर क्यों छुए थे। इन दिनों सुपरस्टार रजनीकांत अपनी फिल्म ‘जेलर’ को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। फिलहाल वह फिल्म की सफलता का आनंद ले रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से वह फिल्म के प्रचार में भी व्यस्त थे। अपनी फिल्म ‘जेलर’ के प्रमोशन के दौरान रजनीकांत लखनऊ पहुंचे थे, जहां उन्होंने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और उनके पैर छुए थे।

योगी आदित्यनाथ के पैर छूने वाली रजनीकांत की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी, जिसके बाद सोशल मीडिया के यूजर्स दो गुट में बंट गए थे, जहां एक तरफ लोगों ने अभिनेता की तारीफ की तो वहीं कई लोगों को यह बात पसंद नहीं आई और उन्होंने अभिनेता को ट्रोल कर दिया था। अब इस मामले पर रजनीकांत ने चुप्पी तोड़ी है। दरअसल, योगी आदित्यनाथ के पैर छूने के बाद से सोशल मीडिया पर विवाद पैदा हो गया था।

सीएम योगी के पैर छूने के लिए रजनीकांत को खूब ट्रोल किया गया था। दोनों के बीच उम्र के फासले को देखते हुए लोगों को रजनीकांत के जरिए सीएम योगी का पैर छूना बिल्कुल पसंद नहीं आया। लोगों ने कहा कि सीएम योगी उनसे उम्र में काफी छोटे हैं, ऐसे में अभिनेता को उनके पैर नहीं छूना चाहिए था। अब इस मामले पर रजनीकांत की प्रतिक्रिया सामने आई है।  मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ हाल ही में सुपरस्टार को चेन्नई एयरपोर्ट पर देखा गया, जहां पैपराजी ने उनसे इस विवाद और ट्रोल्स को लेकर सवाल किया।

21 अगस्त की रात को रजनीकांत चेन्नई वापस लौट गए थे। जिसके बाद उन्होंने एयरपोर्ट पर मीडिया कर्मियों से बातचीत की थी। इस दौरान उनसे योगी आदित्यनाथ के पैर छूने को लेकर पूछा गया था। जिसके बाद जेलर एक्टर ने कहा कि चाहे कोई सन्यासी हो या योगी, उनके पैरों पर झुकना मेरी आदत है, भले ही वह मुझसे छोटे हों. मैंने यही किया। एक्टर ने अपने पैर छूने वाली बात पर साफ कर दिया कि वह योगी और सन्यासी के सम्मान में ऐसा करते हैं फिर चाहे वो उनसे उम्र में ही छोटे क्यों न हो।

 

ये भी पढ़ें : बिहार : पत्रकार विमल यादव हत्याकांड का मुख्य शूटर अर्जुन शर्मा गिरफ्तार