कोलकाताः कलकत्ता हाईकोर्ट ने पारदर्शी नियुक्ति की मांग पर अभ्यर्थियों के 10 संगठनों को महानगर कोलकाता में रैली निकालने के लिए अनुमति दी है। लेकिन यह रैली सोमवार (16 जनवरी) के बजाय बुधवार (18 जनवरी) को निकाली जायेगी।
हाईकोर्ट के जस्टिस राजशेखर मंथा ने बुधवार को अपने निर्देश में कहा कि गंगासागर मेले में 17 जनवरी तक भीड़ रहेगी। इसलिए अभ्यर्थी 16 जनवरी के बजाय 18 जनवरी को रानी रासमणि एवेन्यू में रैली निकाल सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि अभ्यर्थियों के 10 संगठनों ने कोलकाता में 16 जनवरी को एक रैली निकालने का आह्वान किया था। रैली तीन दिशाओं से आकर धर्मतल्ला मेट्रो चैनल पर एकत्रित होगी।
हावड़ा, कॉलेज स्ट्रीट और सियालदह से अलग-अलग 3 रैलियां धर्मतला मेट्रो चैनल पर आने वाली हैं लेकिन पुलिस ने इस रैली की इजाजत नहीं दी। इसके बाद अभ्यार्थियों के संगठनों की ओर से हाईकोर्ट में रैली के लिए अपील की गयी।
इसे भी पढ़ेंः शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामलाःतापस से एक बार फिर CBI ने की गहन पूछताछ
बुधवार को मामले पर सुनवाई के दौरान पुलिस ने कोर्ट को बताया कि 17 जनवरी (रविवार) तक गंगासागर मेले में भीड़ के चलते उक्त रैली के कारण कोलकाता में ट्रैफिक जाम हो सकता है।
पुलिस का बयान सुनने के बाद हाईकोर्ट ने कहा कि अगर गंगासागर मेले की भीड़ खत्म हुई तो अभ्यर्थी सोमवार के बजाय बुधवार यानी 18 जनवरी को रैली निकाल सकते हैं।