बोकारो : बुधवार, 17 अप्रैल, 2024 को झारखंड के बोकारो में रामनवमी के अवसर पर निकाले जा रहे जुलूस को कुछ भीड़ ने मस्जिद के सामने रोक दिया. इसके बाद जुलूस पर पथराव की भी सूचना है. इस पथराव में कई हिंदू श्रद्धालु घायल हो गए. फिलहाल इस इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि बुधवार शाम को बोकारो के पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र में रामनवमी के मौके पर जुलूस निकाला जा रहा था. यह जुलूस शाम 6:30 बजे मस्जिद से होते हुए शिव मंदिर पहुंचने वाला था. जब जुलूस मस्जिद पहुंचा तो उसे भीड़ ने घेर लिया.बताया गया कि इसके बाद इस यात्रा पर पथराव हुआ जिसमें हिंदू श्रद्धालु घायल हो गए. यहां भारी पुलिस बल तैनात कर धारा 144 लागू कर दी गई है. एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इस्लामिक भीड़ ने यहां कुछ गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया. इस पथराव में 12 लोगों के घायल होने की खबर है. एक पुलिसकर्मी भी घायल बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें : JAC Result : झारखंड बोर्ड 10वीं परीक्षा 2024 का रिजल्ट आज