Ramcharitmanas Row:बिहार के शिक्षा मंत्री के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज
रामचरितमानस पर दिया था विवादित बयान
पटना। बिहार के शिक्षा मंत्री के खिलाफ दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज की गई है। शिकायतकर्ता का कहना है कि चंद्रशेखर के बयान से लोगों की भावनाएं आहत हुईं हैं।
यह भी पढ़े : साल्टलेकः FD ब्लॉक में करीब 100 दुकानें जलकर खाक
दरअसल बिहार के शिक्षामंत्री ने श्रीरामचरितमानस पर जहर उगला है। यही नहीं उन्होंने हिन्दूओं के पवित्र ग्रंथ को समाज को बांटने वाला किताब बताया है। शिक्षा मंत्री चन्द्रशेखर ने रामचरितमानस की एक चौपाई अधम जाति में विद्या पाए, भयहु यथा अहि दूध पिलाए का उल्लेख करते हुए कहा कि रामचरितमानस समाज को बांटने वाला ग्रंथ है।
रामचरित्रमानस पर अपमानजनक टिप्पणी करने पर बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के खिलाफ SC के वकील विनीत जिंदल ने दिल्ली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। दिल्ली के द्वारका DCP साइबर क्राइम यूनिट को भेजी शिकायत में IPC की धारा 151A,295,298 और 505 में FIR दर्ज करने की मांग की गई है।
राजधानी पटना में नालंदा ओपन विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में छात्रों को संबोधित करते हुए बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने रामचरितमानस को समाज को बांटने वाला ग्रंथ बताया था। चंद्रशेखर के रामचरितमानस को लेकर दिए गए विवादित बयान पर बीजेपी हमलावर हो गई है।