रांची में भी मिला 4 साल के बच्चे में H3N2 इन्फ्लुएंजा वायरस

स्वास्थ्य विभाग ने भी लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।

802

सूत्रकार, शिखा झा

Ranchi : झारखंड में H3N2 इन्फ्लुएंजा वायरस के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। पुष्टि के अनुसार, जमशेदपुर में एक 68 वर्षीय महिला को शनिवार को वायरस हुआ था। इसके बाद रांची में भी इस वायरस की पुष्टि मिली है। देश की राजधानी में हाल की रिपोर्टों के अनुसार, एक 4 वर्षीय बच्चे में इन्फ्लुएंजा वायरस के लिए सकारात्मक परीक्षण किया गया है। आइसोलेशन वार्ड में दोनों संक्रमित को  शिफ्ट कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने भी लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। दूसरी ओर, एक सप्ताह पहले, राज्य सरकार ने एक निर्देश जारी कर सभी डीसी और सिविल सर्जनों को इसके लिए तैयार रहने का आग्रह किया था।

 

H3N2 इन्फ्लुएंजा वायरस के लक्षण :

बता दें कि ICMR वायरस रिसर्च एंड डायग्नोस्टिक लैबोरेटरीज के देशव्यापी नेटवर्क के जरिए वायरल बीमारियों पर नजर रखता है। आईसीएमआर में एपिडेमियोलॉजी की प्रमुख डॉ. निवेदिता ने बताया कि 30 वीआरडीएलएस के डेटा से पता चलता है कि 15 दिसंबर से इन्फ्लुएंजा ए एच2एन2 (एच3एन2) के मामलों में वृद्धि हुई है। आईसीएमआर के मुताबिक अस्पताल में भर्ती ए3एन2 (एच3एन2) के 92 फीसदी मरीजों को बुखार था, 86 फीसदी को बुखार था। खांसी थी, 27 प्रतिशत को सांस की तकलीफ थी और 16 प्रतिशत को चिंता थी। इसके अलावा, ICMR की निगरानी से पता चला कि इनमें से 16% रोगियों में निमोनिया प्रभावित हुआ और 6% दौरे से प्रभावित हुए। ICMR के अनुसार, (H3N2) वायरस वाले लगभग 10% रोगियों को ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है, और 7% को गहन देखभाल इकाई देखभाल की आवश्यकता होती है।

 

ये भी पढ़ें : आज ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच सीरीज के दूसरे वनडे मैच की होगी शुरुआत