रांची: नशे में धुत थार चालक ने स्कूटर को मारी टक्कर, 2 की मौत

150

रांची : लालपुर थाना क्षेत्र के करमटोली चौक के पास तेज रफ्तार थार ने स्कूटर को टक्कर मार दी, जिससे उस पर सवार दो युवकों की मौत हो गयी. इस घटना के बाद थार में सवार दो युवक और एक युवती गाड़ी वहीं छोड़कर भाग गए. मृत युवक की पहचान गढ़वा के कांडी निवासी 27 वर्षीय अनुज कुमार के रूप में की गई है. दूसरे युवक की पहचान 25 वर्षीय अंकुश कुमार के रूप में हुई है. युवक के पहचान पत्र में इसका पता सीएमपीडीआई, कांके रोड है. घटना शनिवार रात करीब साढ़े आठ बजे की है. स्कूटर पर सवार दो युवक रांची के करमटोली चौक की ओर से आ रहे थे और लोकायुक्त कार्यालय के पास मुड़कर वापस करमटोली चौक की ओर जाने की कोशिश कर रहे थे. जबकि थार गाड़ी का चालक एसएसपी आवास होते हुए करमटोली चौक की ओर जा रहा था. स्थानीय लोगों के अनुसार कटिंग के पास जैसे ही दोनों युवकों ने स्कूटर मोड़ने की कोशिश की, विपरीत दिशा से आ रहे थार चालक ने स्कूटर में जोरदार टक्कर मार दी और दोनों युवकों को स्कूटर समेत घसीटते हुए करमटोली चौक के पास स्थित प्रेस क्लब की ओर ले गया. इससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल दूसरा युवक वहीं तड़पता रहा. घटना के बाद आसपास के लोग घायल युवक को बचाने के लिए वहां जुटने लगे. इसी दौरान थार गाड़ी में सवार दो युवक और एक युवती वहां से भाग गए.

 

ये भी पढ़ें : 21 अप्रैल को रांची में झामुमो की महारैली

घटना की सूचना मिलने के बाद लालपुर थाना की पुलिस वहां पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों युवकों को इलाज के लिए रिम्स ले जाया गया. जहां चिकित्सक ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया. स्थानीय लोगों के अनुसार, अनुज कुमार रांची में ही रहकर पढ़ाई करता था, जबकि अंकुश कुमार उसका मित्र था. पुलिस ने क्षतिग्रस्त थार वाहन JH 01EN 0011 को जब्त कर लिया है. पुलिस के अनुसार, वाहन कविंद्र रे (पिता परमेश्वर रे) के नाम पर निबंधित है. उनका वर्तमान पता कांके रोड के मिसिरगोंदा स्थित लेक पैलेस अपार्टमेंट, केयर ऑफ चेरी अग्रवाल, पहला तल्ला ए-4 है. जबकि स्थायी पता में भुरकुंडा का पटेल नगर दर्ज है. पुलिस थार में सवार लोगों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है. स्थानीय लोगों के अनुसार, गाड़ी में सवार लोग शराब के नशे में थे और वे कहीं से पार्टी मना कर आ रहे थे.