रांची को मिली फुल लोड बिजली

उपभोक्ताओं ने ली राहत की सांस

70

रांची : राजधानी रांची में निर्बाध बिजली आपूर्ति को लेकर बिजली अफसर हकरत में आ गए हैं। जेबीवीएनएल के निदेशक केके वर्मा ने गुरुवार को रांची एरिया बोर्ड के जीएम पीके श्रीवास्तव और रांची एसई डीके सिंह के साथ बैठक की।

उन्होंने रांची में आ रही बिजली आपूर्ति कठनाईयों को लेकर अफसरों के साथ चर्चा की। उन्होंने रांची में स्मार्ट मीटर लगाने, राजस्व उगाही की स्थिति और बिजली संकट को लेकर चर्चा की।

उन्होंने कहा कि राजस्व हर हाल में बढ़ाएं, क्योंकि राजस्व के बिना बिजली खरीदी में काफी दिक्कतें आ रही हैं. इसे लेकर पूरी तरह अलर्ट रहें।

जेबीवीएनएल निदेशक केके वर्मा की पहल का असर गुरुवार को देखने को मिला। रांची के तीनों ग्रिडों को फुल लोड बिजली मिली।

हटिया ग्रिड को 110 मेगावाट, नामकुम ग्रिड को 105 मेगावाट और कांके ग्रिड को 30 मेगावाट बिजली मिली. पीक ऑवर में शाम को अन्य दिनों की तुलना में लोड शेडिंग और बिजली कटौती काफी कम हुई।

इधर वर्मा ने दावा किया है कि हमलोग सारे उपाए कर रहे हैं, दो से तीन दिनों में पूरे राज्य में बिजली आपूर्ति सामान्य हो जाएगी।

जेबीवीएनएल ने लोन की प्रकिया शुरू कर दी है। बहुत जल्द ही बकाया क्लीयर कर दिया जाएगा। इसके बाद जरूरत के हिसाब से बिजली मिलनी शुरू हो जाएगी। अभी राज्य में 250 से 300 मेगावाट बिजली की कमी है। इसके कारण राज्य में लोड शेडिंग चल रही है।

मगर यह शेडिंग जितना दिखाया जा रहा है, उतना नहीं है। बहुत जल्द सारी स्थिति सामान्य हो जाएगी।

 

 

यह भी पढ़ें – हिमाचल की जीत पर कांग्रेस मुख्यालय में मना जश्न