रांची: सदर अस्पताल में लेप्रोस्कोपी और लेजर मशीन का हुआ उद्घाटन
लेप्रोस्कोपी और लेजर मशीन की लागत 25 लाख रुपये है
रांची : सदर हॉस्पिटल में गुरुवार को 25 लाख की नई लेप्रोस्कोपी और लेजर मशीन का उद्घाटन किया गया। जीएम सीएमपीडीआई महापात्रा, सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार, डिप्टी सुपरिंटेंडेंट के अलावा सदर के सर्जन भी मौजूद थे।
डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने उद्घाटन के बाद मशीन की जानकारी हासिल की। इस दौरान उन्होंने मशीन के मेंटेनेंस के बारे में पूछा। सदर के लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ अजीत ने बताया कि यह मशीन सीएसआर के तहत उपलब्ध कराई गई है।
इस मशीन का पूरा फायदा इलाज के लिए आने वाले मरीजों को मिलेगा। वहीं लोगों की जेब पर खर्च भी नहीं बढ़ेगा। मौके पर डॉ आरके सिंह, जिला आयुष्मान समन्वयक आशीष व अन्य मौजूद थे।