Ranchi : कडरू मंदिर के बगल में संचालित BAR के खिलाफ दायर हुई जनहित याचिका

213

रांची : रांची के कडरू स्थित एक बार को लेकर विवाद छिड़ गया है. सूत्रों के अनुसार अनुराग कुमार नामक एक व्यक्ति ने हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की है. उस व्यक्ति के अनुसार बार जिस जगह पर संचालित की जा रही है उसी के ठीक बगल में शिव मंदिर है. ऐसे में मंदिर का अपमान तो हो ही रहा है साथ ही सावन का महीना चल रहा है और श्रद्धालुओं की आस्था को भी ठेस भी पहुंच रही है. जानकारी अनुसार इस मामले में अधिवक्ता आयुषी अग्रवाल के हवाले से दायर जनहित याचिका में कहा है की झारखंड उत्पाद शुल्क कानून के मुताबिक मंदिर, मस्जिद, चर्च, गुरूद्वारे शिक्षण संसथान या अस्पताल के 100 मीटर के दायरे में किसी भी प्रकार की नशीली पदार्थ की बिक्री या शराब की दुकान खोले जाने पर प्रतिबंध है. लेकिन यहां मंदिर के सामने बार का संचालन किया जा रहा है जो की सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उलंघन है.

 

ये भी पढ़ें :  7 समुन्दर पार प्रेमी से हज़ारीबाग मिलने आयी प्रेमिका