रांची: फायरिंग मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार, लाइसेंसी हथियार भी जब्त

128

रांची : राजधानी के डोरंडा के धोबी मोहल्ला में दरगाह कमेटी के सचिव मो जावेद के घर के पास बुधवार की रात हुई गोलीबारी में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार अपराधियों में आजम अहमद, रोशन तसलीम, निजाद अख्तर और आफताब आलम शामिल हैं. रांची के एसएसपी चंदन सिन्हा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के दो लाइसेंसी हथियार भी जब्त कर लिए गए हैं, हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि गोलीबारी लाइसेंसी हथियार से की गई या अवैध हथियार से, इसकी जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें : झारखंड में मानसून का प्रवेश, इन 10 जिलों में भारी बारिश व तेज आंधी का अलर्ट जारी

डोरंडा मनीटोला स्थित एक विवादित जमीन पर कब्जे को लेकर कुख्यात अली और बाबर के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा था. मंगलवार को एक गुट के लोगों ने उस जमीन पर बनी चहारदीवारी को गिरा दिया. जिसके बाद बाबर और आरिफ के गुटों के बीच विवाद हो गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि इसी बात को लेकर अली गुट के गुर्गे बुधवार की रात जावेद के घर के पास पहुंचे और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. अपराधियों ने करीब आठ राउंड फायरिंग की. कुछ गोलियां जावेद के घर पर और कुछ हवा में भी चलाई गईं, ताकि दहशत फैलाई जा सके. इस घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. डोरंडा के मनीटोला में एक एकड़ से ज्यादा जमीन है. उस जमीन पर कृष्णा राम और अलाउद्दीन अंसारी अपना दावा कर रहे हैं. दोनों दावेदारों ने कुछ जमीन पर कब्जा भी कर रखा है. कृष्णा राम की ओर से बाबर उस जमीन को बेच रहा है. दूसरी ओर अली गुट के लोग उस जमीन को बेचने की तैयारी कर रहे थे.