रामनवमी को लेकर रांची पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

55

रांची : रामनवमी को लेकर रांची पुलिस ने मंगलवार को फ्लैग मार्च किया. सीनियर सिटी एसपी राजकुमार मेहता और कोतवाली डीएसपी प्रकाश सो के नेतृत्व में रांची के मुख्य मार्ग से फ्लैग मार्च निकाला गया, जो अल्बर्ट एक्का चौक से डेली मार्केट, एकरा मस्जिद, कर्बला चौक, चर्च रोड तक गया. इस दौरान कई थानों के प्रभारी समेत बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे.बता दें कि रांची पुलिस ने रामनवमी को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हैं. त्योहार में कोई खलल ना पड़े, इसका खास ध्यान रखा जा रहा है. सुरक्षा की दृष्टि से शहर में तीन हजार सुरक्षा बलों की तैनीती की गयी है. इसके अलावा रामनवमी जुलूस के दौरान ड्रोन कैमरा और सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की व्यवस्था की गयी है. रांची पुलिस ने लोगों से शातिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की अपील की है. असमाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर है. अगर कोई माहौल बिगाड़ने की कोशिश करता पाया गया तो उसपर कड़ी कार्रवाई होगी. सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले लोगों को भी चेतावनी दी गयी है.

 

ये भी पढ़ें : झारखंड बोर्ड इस दिन जारी करेगा 10वीं, 12वीं का रिजल्ट, ये है ताजा अपडेट