रांची: NEET पेपर लीक मामले में अब सीबीआई ने रिम्स से एक छात्रा को हिरासत में लिया है. गुरुवार को देर रात सीबीआई की टीम रिम्स के गर्ल्स हॉस्टल पहुँच कर कार्रवाई की है. हॉस्टल में रहने वाली 1st year की छात्रा सुरभी को हिरासत में लिया है. अब सीबीआई की टीम सुरभी से पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि सुरभी सॉल्वर गैंग से जुड़ी हुई है.
ये भी पढ़ें : मानसून के कमजोर पड़ते ही सताने लगी उमस वाली गर्मी
सॉल्वर गैंग में शामिल है सुरभि
सुरभि कुमारी की जानकारी सीबीआई को पटना से मिली है. पटना Aims से गिरफ्तार शातिर छात्रों ने ही इसका नाम पूछताछ में लिया है. अब CBI इससे पूछताछ कर रही है ,जिसके बाद रांची से और भी लिंक का खुलासा हो सकता है. शुरुवाती पूछताछ में सॉल्वर गैंग में शामिल होने की बात सुरभि ने स्वीकार किया है. अब इस गैंग का खुलासा होगा आखिर कितने लोग झारखंड से इस गैंग में शामिल होकर पेपर लीक में शामिल थे.
सुरभि से पहले झारखण्ड से सीबीआई ने दो लोगों को गिरफ्तार किया था
सुरभि रामगढ़ की रहने वाली है. रिम्स में फर्स्ट ईयर की छात्रा है. गुरुवार की देर रात सीबीआई की टीम रिम्स पहुँच कर हिरासत में लिया है. इससे पहले झारखण्ड से सीबीआई दो लोगों को गिरफ्तार कर पटना ले गयी थी. हज़ारीबाग के ओएसिस स्कूल के लोगों को गिरफ्तार किया था.