राँची : रिम्स में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है. जिसका ठेले-खोमचे वाले विरोध कर रहे हैं. ठेले खोमचे वालों का कहना है कि हटाने से पहले उन्हें उचित जगह दें, वहीं रिम्स प्रबंधन का कहना है कि किसी भी कीमत पर अतिक्रमण बर्दास्त नहीं किया जाएगा. बढ़ते अतिक्रमण को देखते हुए रिम्स प्रबंधन की तरफ से पिछले कुछ दिनों से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें सख्ती भी बरती जा रही है. जिसको लेकर रिम्स के सड़क किनारे ठेले खोमचे लगाने वाले लोग आए दिन प्रबंधन के खिलाफ विरोध दर्ज कराते देखे जाते हैं.
ये भी पढ़ें : Divorce SC Verdict : अब तलाक के लिए 6 महीने का इंतज़ार नहीं, जब मन तब हो सकते है Couple मर्ज़ी से अलग
पिछले दिनों में भी रिम्स प्रबंधन के खिलाफ ठेले खोमचे लगाने वाले लोगों ने प्रदर्शन किया. लोगों ने कहा कि प्रबंधन यदि चाहे तो रिम्स परिसर में सभी ठेले खोमचे लगाने वाले गरीब लोगों को जगह दे सकती है लेकिन प्रबंधन की लापरवाही के कारण गरीब लोग सड़क किनारे ठेले खोमचे लगाते हैं. ठेले खोमचे लगाने वाले लोगों ने कहा कि जो भी लोग रिम्स परिसर में ठेले खोमचे लगाते हैं वह आस-पास के स्थानीय लोग हैं. रिम्स के आसपास रहने वाले लोग ठेले खोमचे लगाकर अपना रोजगार करते हैं और घर परिवार चलाने का काम करते हैं. प्रबंधन स्थानीय लोगों के साथ बदसलूकी कर उन्हें हटाने का काम करती है. रिम्स प्रबंधन को पहले स्थानीय लोग और ठेले खोमचे वाले से बातचीत करनी चाहिए ताकि कोई निष्कर्ष निकल सके ना कि उनके ऊपर अपने सुरक्षाबलों से लाठी चलवा कर बर्बरतापूर्ण व्यवहार करना चाहिए.