रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन को मिले ढेर सारे तोहफ़े
आईएएस की पत्नी के मायके से मिला 1.25 करोड़ का फ्लैट
झारखंड : झारखंड कैडर के आईएएस अफसरों को शराब की बोतल से लेकर फ्लैट तक की सौगात मिली है। अधिकारियों ने केंद्र सरकार के कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग को दी गई अपनी अचल संपत्ति के ब्योरे में इनका जिक्र किया है। रांची की पूर्व डीसी छवि रंजन ने बताया है कि दोस्त ने उन्हें तोहफे में शराब की बोतल दी थी। इसके अलावा उन्हें एक लकड़ी का पलंग भी मिला है। डीसी छवि रंजन ने बताया कि उन्हें परिवार और दोस्तों से आईफोन और कैमरा जैसे महंगे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स भी मिले हैं।
आईएएस को मिला गिफ्ट्स में करोड़ो का फ्लैट :
जामताड़ा के डिप्टी कमिश्नर फैज अहमद ने बताया है कि उनकी पत्नी को उनके माता-पिता ने 1.25 करोड़ रुपये का फ्लैट गिफ्ट किया है। आईएएस अधिकारी ए मुथु कुमार ने अपने ससुराल से मिले उपहारों का भी जिक्र किया है। बताया गया है कि मदुरै में 5 प्लॉट जमीन गिफ्ट की गई है, जिसकी कीमत करोड़ों में है।पलामू के उपायुक्त ए दोड्डे को रांची में 31.42 लाख रुपये का फ्लैट मिला है, जबकि गढ़वा डीसी रमेश घोलप की पत्नी को रांची में 85 लाख रुपये का फ्लैट मिला है। रांची के पूर्व उपायुक्त ने कहा कि उन्हें उपहार में सोने और हीरे के आभूषण भी मिले हैं। रिपोर्ट में यह भी पाया गया है कि झारखंड में तैनात कुल 24 उपायुक्तों में से केवल 8 अधिकारियों के पास रांची में अचल संपत्ति है। 2016 बैच के आईएएस अधिकारी और गुमला के उपायुक्त सुशांत गौरव की पत्नी को ससुराल वालों ने 2.1 करोड़ रुपये का मकान दिया है। ससुर ने 38.84 लाख रुपए का फ्लैट भी दिया है। रांची डीसी राहुल कुमार सिन्हा के पास भी रांची में 96.80 लाख रुपये का फ्लैट है।
इसे भी पढ़िए : राजभावन के समीप धरना दे रहें पंचायत स्वयंसेवकों पर हुआ लाठीचार्ज