देगंगा: आर्थिक तंगी का फायदा उठाकर गृहिणी से लगातार दुष्कर्म के आरोपी को नवान्न के हस्तक्षेप से गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी लगातार महिला को हत्या की धमकियां दे रहा था। यहां तक आरोपी ने दुष्कर्म का वीडियो भी बना लिया है। वह बार-बार इस वीडियो का फायदा उठाकर पीड़िता को होटल में बुलाकर दुष्कर्म करता था। गृहिणी के शिकायत के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। तब उसने नवान्न में शिकायत की। आखिरकार नवान्न के हस्तक्षेप से आरोपी हफीजुल इस्लाम को बुधवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी दत्तापुकुर थाना इलाके का रहने वाला है। वहीं पीड़िता ने हफीजुल को कड़ी सजा देने की मांग की है।
पीड़िता ने बताया कि मैं उस लड़के से तब मिली जब मैं दवा खरीदने गई थी। मेरे परिवार की आर्थिक तंगी के बारे में जानकर उसने नौकरी देने की बात की। मैं कहा कि अगर इसे घर से करना संभव हो तो वह जरूर करेगी। काम के सिलसिले में उसने मुझे अपने घर बुलाया। मैं उसके घर गयी तो उसने तुरंत गेट बंद कर लिया। चाकू दिखाकर डराने-धमकाने लगा और जबरन दुष्कर्म किया। उसने इसका वीडियो भी बनाया। बाद में उसने फोन कर वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल करने लगा कि वह वीडियो वायरल कर देगा।