RBI का बड़ा ऐलान, बंद हुआ 2000 रुपये का नोट, आगे क्या करें?

210

नई दिल्ली/रांची : इंडिया में 2000 रुपये का नोट अब नहीं चलेगा. दरअसल ‘रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया'( RBI) ने 19 मई साल 2023 को एक सर्कुलर जारी किया है जिसमें उन्होंने 2000 रुपये के नोट को बंद करने की बात कही है. आरबीआई ने साथ ही यह भी घोषणा कि है कि आम लोगों को इससे परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है. RBI ने क्लीन नोट पॉलिसी के तहत यह फैसला किया है. इस सर्कुलर के तहत नोटों को 30 सितंबर तक बैंक में वापस किया जा सकता है.

 

23 मई से बदलवा सकेंगे नोट :

2,000 रुपये के नोटों को 23 मई, 2023 से बैंकों में जाकर आप बदलवा सकते हैं. हालांकि, परिचालन सुविधा सुनिश्चित करने के लिए आरबीआई ने कहा है कि एक बार में 20,000 रुपये ही जमा कराए या बदले जा सकते हैं.

 

30 सितंबर तक का है टाइम :

आप एक निश्चित अवधि तक ही इन 2 हजार रुपये के नोट्स को बदलवा सकते हैं. RBI के अनुसार, सभी बैंक 30 सितंबर, 2023 तक 2 हजार रुपये के नोट को बदलेंगे. अर्थात आप 30 सितंबर, 2023 तक इन नोटों को बैंक में जमा करा सकते हैं या बदलवा सकते हैं.

 

ये भी पढ़ें : श्याम प्रभु के भजनों की गंगा में श्रद्धालु लगाते रहे डुबकी