नई दिल्ली : कोलकाता के इडेन गार्डेन में 6 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के बीच मुकाबला खेला गया। मैच से पहले रॉयल चैलेंजर की टीम बेहद मजबूत नजर आ रही थी। लेकिन इस मैच केकेआर की टीम पूरी तरह से आरसीबी की टीम पर हावी नजर आई। कोलकाता ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 204 रन बनाए थे। जिसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी 17.4 ओवर में 123 रन पर सिमट गई।
केकेआर की तरफ से शार्दुल ठाकुर ने आखिर बता दिया कि आखिर क्यों उनको लॉर्ड कहा जाता है। उन्होंने मुश्किल में फंसी कोलकाता टीम को ना सिर्फ मुश्किल से निकाला बल्कि एक बड़े टोटल की तरफ भी बढ़ाया।
इसे भी पढ़ें: ‘कांग्रेस’ के किरण अब बढ़ायेंगे ‘कमल’ की चमक
कोलकाता के लिए शार्दुल ठाकुर ने 68, रहमनुल्ला गुरबाज ने 57 और रिंकू सिंह ने 46 रन बनाए। इन दिनों की शानदार बल्लेबाजी के दम पर कोलकाता ने 203 रन बनाए और आरसीबी को 204 रनों का लक्ष्य दिया।
विशाल टोटल का पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम ने अच्छी शुरुआत की। विराट कोहली जब 21 रन बनाकर खेल रहे थे उस वक्त सुनील नरेन ने अपनी शानदार गेंद पर कोहली को बोल्ड किया और अगले ही ओवर में वरुण चक्रवर्ती ने डुप्लेसिस को बोल्ड कर दिया। उन्होंने 12 गेंद में 23 रन बनाए। चक्रवर्ती ने अपने अगले ओवर में ग्लेन मैक्सवेल और हर्षल पटेल को भी बोल्ड किया। इसके साथ ही आरसीबी की टीम मुश्किल में आ गई। कोलकाता के गेंदबाजों ने इस कदर कहर बरपाया कि बैंगलोर के छह बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए। अंत में आरसीबी की हार हुई।