वैश्य मोर्चा का प्रमंडलीय सम्मेलन सम्पन्न

6 जुलाई को दिल्ली में ओबीसी आरक्षण मांग को धरना देगी मोर्चा

142

रांची : झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा का प्रमंडलीय कार्यकर्ता सम्मेलन राजधानी के रेडियम रोड़ स्थित एक होटल के सभागार में आयोजित किया गया. जिसका उद्घाटन वैश्य मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष सह मुख्य अतिथि महेश्वर साहु ने दीप प्रज्वलित कर किया. सम्मेलन की अध्यक्षता रांची जिला अध्यक्ष रोहित कुमार साहु एवं संचालन उप प्रधान महासचिव इंदु भूषण गुप्ता ने किया. सम्मेलन में दो प्रस्ताव भी पारित किए गए. पहले प्रस्ताव में कहा गया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा नीति आयोग की बैठक में ओबीसी को 27% आरक्षण दिए जाने के मुद्दा उठाए जाने का हम स्वागत करते हैं और केंद्र सरकार माँग करते हैं कि इस मुद्दे पर तत्काल सकारात्मक पहल किया जाए. जबकि दूसरे प्रस्ताव में कहा गया कि 6 जुलाई को जंतर-मंतर पर होने वाले महाधरना कार्यक्रम में दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के जिलों से दो सौ प्रमुख कार्यकर्ता शामिल होंगे. सम्मेलन को संबोधित करते हुए केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहु ने कहा कि बिना संघर्ष के कुछ भी हासिल नहीं किया जा सकता है. वैश्य मोर्चा ने अपने संघर्षों के बल पर यह मुकाम हासिल किया है. आज अगर ओबीसी को 27% आरक्षण देने का मामला सरकार और विपक्ष के लिए मुद्दा बना हुआ है तो इसमें सबसे बड़ा योगदान वैश्य मोर्चा के कार्यकर्ताओं का है. श्री साहु ने कहा कि संगठन और सामाजिक एकता में बहुत ताकत होती है. वैश्य समाज एकता बना कर चले तो हर मुसीबतों का सामना किया जा सकता है.हाइकोर्ट के अधिवक्ता एवं वरीय उपाध्यक्ष योगेन्द्र प्रसाद ने कहा कि 27% आरक्षण ओबीसी का संवैधानिक अधिकार है. कोई भी सरकार ज्यादा दिन तक ओबीसी को बरगला कर नहीं चल सकती है.सम्मेलन को वरीय उपाध्यक्ष संजीव चौधरी, अश्विनी कुमार साहु, केंद्रीय उपाध्यक्ष सहदेव चौधरी, प्रधान महासचिव बीरेन्द्र कुमार, संगठन महासचिव रोहित शारदा, महिला मोर्चा की अध्यक्ष रेणू देवी, नम्रता सोनी आदि वक्ताओं ने भी संबोधित किया.

 

ये भी पढ़ें :  भगवान जगन्नाथ का रथ यात्रा 20 जून को, रथ के निर्माण का कार्य अंतिम चरण में

इस सम्मेलन को सफल बनाने में केंद्रीय उपाध्यक्ष परशुराम प्रसाद, केंद्रीय महासचिव कपिल प्रसाद साहु, केंद्रीय सचिव गुड्डू  साहा, मीडिया प्रभारी राहुल कुमार साहु एवं युवा मोर्चा के अध्यक्ष हलधर साहु की महत्वपूर्ण भूमिका रही. इस सम्मेलन में उप प्रधान महासचिव उपेंद्र प्रसाद साहु, केंद्रीय महासचिव हरिनाथ साहु, संगठन सचिव अनिल वैश्य, केंद्रीय सदस्य डॉ. अरविंद कुमार, कृष्णा प्रसाद, नरेश साहु, नवीन कुमार, कपिल साहु, सुजीत कुमार, हेमलाल साहु, कृष्णा साहु, रेणू देवी, सुशीला देवी, सिंधु निराला, मुकेश शर्मा, डॉली जायसवाल, इंदु जायसवाल, पुष्पा कुमारी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.